दिल्ली में सरकारी स्कूल के गेट पर लटका ‘I Love Manish Sisodia’ का बैनर, पुलिस ने दर्ज की FIR

Delhi News: दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के समर्थन में दिल्ली के एक सरकारी स्कूल के मुख्य द्वार पर पोस्टर चिपकाने के आरोप में पुलिस ने विद्यालय प्रबंधन समिति (एसएमसी) की समन्वयक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

शिक्षा सहित दिल्ली सरकार में 18 विभागों की जिम्मेदारी संभाल रहे सिसोदिया को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने रविवार को 2021-22 के लिए शराब नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में गिरफ्तार किया था. इस नीति को बाद में रद्द कर दिया गया था. सिसोदिया ने मंगलवार को मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था.

प्राथमिकी के अनुसार, शुक्रवार सुबह एसएमसी समन्वयक गज़ाला ने शास्त्री पार्क में सर्वोदय कन्या विद्यालय के प्रधानाचार्य के साथ मिलकर स्कूल के प्रवेश द्वार पर कुछ मेज़ की व्यवस्था करने के लिए छात्राओं से कहा और मुख्य द्वार पर सिसोदिया का एक बड़ा पोस्टर चिपका दिया. पुलिस ने कहा कि गज़ाला के खिलाफ दिल्ली सार्वजनिक संपत्ति विरूपण अधिनियम की धारा तीन के तहत मामला दर्ज किया गया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि प्रधानाचार्य स्कूल के प्रभारी हैं और उन्होंने मेज़ मुहैया कराई.