चमत्कारी शिव शक्ति पीठ मंदिर पर अखंड सुंदरकांड पाठ ,व . काली मंदिर में महा आरती का आयोजन


सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर शिकारपुर। गुरुवार को प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार शिकारपुर तहसील के चैत्र नवरात्रि के नवम दिन मोहल्ला महल स्थित चमत्कारी शिव शक्ति पीठ मंदिर में विधि विधान के साथ श्री अखंड सुंदरकांड प्रचार समिति शिकारपुर के तत्वाधान में अखंड सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।

प्रारंभ से पूर्व उप जिला अधिकारी अरविंद कुमार सिंह व ईओ नीतू देवी ने दीप प्रज्वलित किया। माता रानी का फूलों से श्रृंगार हुआ व महा आरती का आयोजन किया गया। हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में पहुंचकर माता रानी का श्रृंगार के दर्शन कर अनूठा सुख प्राप्त किया। माता के जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। वहीं गुरुवार को राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नगर में श्रीराम शोभायात्रा बड़ी धूमधाम के साथ निकाली। मंदिर के पुजारी नितिन कुमार भारद्वाज उर्फ मोनू शर्मा ने विधि विधान से पूजा-अर्चना कराई ।

जिसके बाद एसडीएम अरविंद कुमार सिंह व.ईओ नीतू देवी ने माता रानी की आरती उतारी महा आरती में समस्त भक्तों ने सामूहिक रूप से आरती उतारी और माता रानी का आशीर्वाद लिया। उल्लेखनीय है कि प्रदेश की योगी सरकार द्वारा इस बार नवरात्रों के पावन पर्व पर प्रदेश के तहसील, ब्लॉक एवं जनपद कुछ प्रमुख मंदिरों पर हर्ष उल्लास के साथ नवरात्र का पर्व मनाए जाने को लेकर आदेश जारी किए।

इसी योजना के तहत नगर स्थित प्रसिद्ध चमत्कारी शिव शक्ति पीठ मंदिर पर गुरुवार को अखंड सुंदरकांड पाठ का शुभारंभ उप जिला अधिकारी अरविंद कुमार सिंह व ईओ नीतू देवी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का समापन एसडीएम व ईओ ने मां काली की आरती उतारकर किया।

इसके बाद सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में अशोक पाठक पत्रकार ,राजेश शर्मा लक्ष्मीनारायण वीरेंद्र जी हरि ओम सुभाष चंद्र विजय डागुर, विशाल अमन भावेश अग्रवाल दीपांशु अग्रवाल सोनू शर्मा , पंकज सिंघल कपड़े वाले, अनिल सिंघल पवन सिंघल, सहित दर्जनों भक्त गणों ने भाग लिया।