बेरहम मौसम की मार, किसानों को डरा रही

सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलंदशहर इस समय मौसम की मार से किसान परिवार कराह रहे हैं क्युकी बीते पिछले महीने भर से बारिश रुक-रुक कर आ रही है बीते दिन जनपद में कई जगह ओलावृष्टि भी हुई थी जिसने किसानों की गेहूं जो और सब्जी की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया हैं।

अब अगर माना जाए तो जनपद में फसलों में काफी नुकसान होने का अनुमान है। मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले 2 दिन तक बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है। तो इस तरह किसानों के प्रति बेरहम हो रहे मौसम की मार से किसान परिवारों की चिंता बढ़ा रखी है।

क्योंकि किसान पर इकलौता बस यही है इनकम का साधन है जिससे वह अपने परिवार का पालन पोषण करता है अब चाहे किसान के बच्चे की पढ़ाई हो खाने से लेकर परिवार के हर जरूरत की पूर्ति वह इस फसल के माध्यम से करता है बीते दिनों से हो रही बिन मौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसान संभल नहीं पाए थे कि फिर से रुक रुक कर बारिश हो रही है जिसने किसानों की चिंता बढ़ा रखी है क्योंकि इस समय जो बची कुची फसल है वह कटाई के लिए खेत में पड़ी है लेकिन बार-बार हो रही बारिश ने किसान की नींद उड़ा रखी है।