रालोद ने कई समस्याओं को लेकर राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
दीपक वर्मा@ शामली। राष्ट्रीय लोकदल ने किसानों के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान, बारिश में तबाह हुई फसलों का उचित मुआवजा सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदेश के राज्यपाल से समस्याओं के समाधान की मांग की है। इस अवसर पर कार्यकर्ताआंे ने राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा। जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय लोकदल जिलाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह चेयरमैन के नेतृत्व में बुधवार को कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि कोरोना महामारी के चलतके लाॅक डाउन के कारा आमजन की स्थिति दयनीय हो गयी है जिसमें किसान, मजदूर, कामगार की स्थिति सबसे अधिक चिंताजनक है। शामली जनपद में गन्ना, किसानों की ही नहीं बल्कि सभी वर्गों की जीवन रेखा है। शामली जनपद की तीनों चीनी मिलों पर किसानों का लगभग 800 करोड रुपया बकाया है और भुगतान न होने के कारण किसानों की दशा दयनीय हो गयी है इसलिए बकाया भुगतान जल्द से जल्द कराया जाए, किसानों के खेतों में खडे सट्टे से अधिक गन्ने का पुनः सर्वे एवं पुनः कैंलेंडीकरण कराकर चीनी मिलों को समय से आपूर्ति कराने, कोई भी गन्ना क्रय केन्द्र तब तक बंद न करने जब तक उस क्षेत्र के किसानों के खेतों में खडे संपूर्ण गन्ने की आपूर्ति चीनी मिल में न हो जाए, बिन मौसम अतिवृष्टि, ओलावृष्टि, आंधी तूफान के कारण फल, फूल, सब्जी, गेहूं, सरसों आदि की फसलें नष्ट हो गयी हैं इसलिए पीडित किसानों को उचित मुआवजा देने, गरीब, मजदूर, किसानों के घरेलू, व्यवसायिक एवं नलकूपों के तीन माह के बिजली बिल माफ करने, सभी स्कूलों की तीन माह की फीस माफ कराने, किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का समस्त लोन माफ करने, क्वारंटाइन व्यक्तियों के परिवारों को पालन पोषण को एकमुश्त राशि सरकार द्वारा उपलब्ध कराने, भीषण गर्मी में अपने परिवार के साथ पैदल जा रहे प्रवासी मजदूरों के लिए उनके गतंव्यों तक पहुंचाने के लिए संसाधन एवं भोजन की व्यवस्था करने की भी मांग की। इस अवसर पर सर्वेश कुमार, रजनीश कोरी, पप्पू, सुनील मलिक, अब्दुल, रसीद अहमद, डा. सऊद हसन आदि भी मौजूद थे।