विशेष प्रवर्तन अभियान: अवैध शराब की तलाश में आबकारी विभाग ने कबाड़ के गोदाम व ट्रांसपोर्ट में की छापेमारी  

-त्योहार पर मिलावटी और सस्ती शराब के सेवन से करें परहेज

गाजियाबाद, (प्रमोद शर्मा)। शराब माफिया के खिलाफ आबकारी विभाग की मुहिम निरंतर जारी है। जनपद में अवैध शराब बिक्री को रोकने के लिए आबकारी विभाग रोज नए-नए हथकंडे अपनाकर माफिया को धूल चटाने का काम कर रहा है। जनपद में भले ही चोरी-छिपे छुटमुर्ईया तस्कर अवैध शराब का कारोबार करने में जुटे हो, लेकिन आबकारी विभाग की नजर छोटे तस्कर से लेकर बड़े माफिया पर है। अपनी कार्रवाई के चलते समय रहते हुए उनके मंसूबों पर पानी फेर रहा है। आबकारी की कार्रवाई के चलते माफिया भी अब सावधान हो गए है, या तो उन्होंने शराब का कारोबार करने के लिए जनपद ही छोड़ दिया है। अवैध शराब की बिक्री को पूर्ण रूप से रोक लगाने के उद्देश्य से आबकारी विभाग की टीमें लगातार चेकिंग एवं शराब तस्कर के संबंधित ठिकानों पर दबिश दे रही है। साथ ही बाहरी राज्यों से होने वाली शराब तस्करी रोकने के लिए हाईवे, ढाबा, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन पर चेकिंग जारी है। इसके अलावा कबाड़ की दुकान और ट्रांसपोर्ट पर भी चेकिंग अभियान चलाया गया। कहीं ट्रांसपोर्ट की मदद से बाहरी राज्यों में शराब तस्करी न हो, इसके लिए टीम ने मौके पर पहुंचकर सामानों की जांच की। गौरतलब हो कि ट्रांसपोर्ट पर पूर्व में बरामद हुई शराब की पेटियों के मामले के बाद से विभाग ज्यादा सक्रिय हो गया है।  

त्योहार पर मिलावटी और सस्ती शराब का सेवन आपकी जान ले सकता है। आबकारी विभाग ने जिले भर की दुकानों पर गाइडलाइन जारी कर सेल्समैन को चेताया है। आबकारी विभाग द्वारा कच्ची शराब के निर्माण, बिक्री और परिवहन पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। इसको लेकर संयुक्त टीमें शराब की दुकानें, होटल, ढाबा, बंद फैक्ट्री, कबाड़ गोदाम, ट्रांसपोर्ट और संगठित इलाकों में दबिश देकर कार्रवाई कर रही है।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए आदेश के तहत जिलाधिकारी एवं पुलिस आयुक्त के निर्देशन में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। आबकारी विभाग की टीमें छापेमारी एवं चेकिंग की कार्रवाई कर रही है।

बुधवार को आबकारी निरीक्षक अखिलेश बिहारी वर्मा, राकेश त्रिपाठी, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, हिम्मत सिंह, अनुज वर्मा एवं मनोज शर्मा की टीम द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध शराब के खिलाफ चेकिंग एवं दबिश दी गई। विभिन्न कबाड़ गोदाम एवं ट्रांसपोर्ट नगर स्थित विभिन्न ट्रांसपोर्ट गोदामों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान किसी प्रकार की अवैध मदिरा की बरामद नहीं हुई। ट्रांसपोर्ट संचालकों, उनके प्रतिनिधियों एवं कबाड़ गोदाम के मालिकों को निर्देशित किया कि अपने गोदाम परिसर में अवैध मदिरा को संचित होने ना दे तथा न ही अपने परिवहन साधनों से इसकी तस्करी होने दें। इस दरम्यान यह सुनिश्चित किया गया कि कहीं भी अवैध शराब निर्माण में प्रयुक्त सामग्री, ढक्कन या रैपर इत्यादि न मिलने पाएं। बता दें कि ट्रांसपोर्ट नगर में गैरकानूनी तरीके से शराब के परिवहन की बुकिंग के मामले पूर्व में प्रकाश में आ चुके हैं।

जिसे ध्यान में रखकर आबकारी विभाग समय-समय पर ट्रांसपोर्ट नगर में चेकिंग अभियान चला रहा है। ट्रांसपोर्टरों को भी कई बिंदुओं पर दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में राष्ट्रीय राज्य राजमार्गों पर चलने वाले संदिग्ध वाहनों व ढाबों की भी चेकिंग की गई। उन्होंने बताया इसी के साथ बिना लाइसेंस के बार में शराब परोसने वालों पर भी सख्ती बरती जा रही है। आबकारी विभाग की टीमों द्वारा अंग्रेजी व देशी व बीयर की दुकानों के साथ-साथ बार, रेस्टोरेंट और ढाबों पर भी विभागीय निरीक्षण किया गया। कहा, आगामी त्योहार के चलते अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए जिले में शासन स्तर से विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। जो कि 10 सितंबर जारी रहेगा।