उत्तराखंड के लिए बसों में भेजे 300 प्रवासी श्रमिक,घटने लगी हैं संख्या
प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों का जिले में मिलने का सिलसिला जारी है। गुरूवार को जिले में नए 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई हे। इनमें शालीमार गार्डन और वैशाली के शामिल हैं। वहीं,सैंपल की 109 रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोरोना संक्रमित मरीजों को जिला संयुक्त अस्पताल और राजेंद्रनगर स्थित ईएसआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या के चलते जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं,कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढऩे के बाद अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा-249 तक पहुंच गया है। सीएमओ डॉ.एनके गुप्ता ने बताया कि सैंपल की पूरी रिपोर्ट नहीं आई है। प्राइवेट लैब से रिपोर्ट आने के बाद मरीजों की संख्या बढ़ सकती है। जिले में बुधवार को 10 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई थी। गुरूवार को जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या-249 तक पहुंच गई हैं। प्राइवेट लैब से आने वाली जांच रिपोर्ट के बाद संख्या बढ़ सकती हैं। जिले में अब 48 पॉजिटिव केस है। इसके साथ ही घर पहुंचने वालों की संख्या 198 तक पहुंच गई हैं। कुल 119 रिपोर्ट में 109 की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। सीएमओ डॉ.एनके गुप्ता ने बताया कि जिले में कोरोना जांच के लिए कुल सैंपल-9067 के सापेक्ष कुल प्राप्त रिपोर्ट-8673 हुई। प्रतीक्षारत रिपोर्ट-394, निगेटिव आई रिपोर्ट-8428,वर्तमान में कोरोना पॉजिटिव की संख्या-217,अब तक डिस्चार्ज मरीजों की संख्या-198,वर्तमान में मरीजों का चल रहा इलाज-48,पिछले 24 घंटे में लिए गए सैंपल-190 हैं,पिछले 24 घंटे में प्राप्त रिपोर्ट-231,कुल पॉजिटिव-4 मरीज,जिले में हॉट-स्पॉट-19 हैं। शहरी क्षेत्र फिलहाल रेड जोन में शामिल हैं।