औद्योगिक इकाईयों मेंं बाहरी राज्यों से आए प्रवासी श्रमिकों मिलेगा रोजगार:कपिलदेव

प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री, स्वतंत्र प्रभारी कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि प्रवासी श्रमिकों को औद्योगिक इकाईयों में रोजगार दिलाया जाएगा। दूसरे प्रदेशों से आने वाले प्रवासी श्रमिकों को जिला स्तर पर किस तरह रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल को जिम्मेदारी सौंपी हैं। गुरूवार को जीटी रोड स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने उद्योग(सीआईआई)जगत के संगठन कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंस्डस्ट्रीज के प्रतिनिधियों से बातचीत की। सीआईआई के प्रतिनिधियों ने भरोसा दिलाया कि भविष्य में सभी औद्योगिक क्षेत्र में प्रवासी श्रमिकों को रोजगार दिलाने के लिए सभी तरह की व्यवस्था कराई जाएगी। कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाहरी राज्यों से आए प्रवासी श्रमिकों को प्रदेश में ही रोजगार दिलाने का भरोसा दिलाया हैं।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश को इंडस्ट्री हब के रूप में जाना जाता है। इन प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए उद्योग जगत को आगे आना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सीआईआई के प्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया है कि आने वाले कुछ महीनों में 10 हजार प्रवासी श्रमिकों को गाजियाबाद एवं आसपास के उद्योगों में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग को हो रही परेशानियों से वाकिफ है। इनकी परेशानी को दूर करने के लिए कार्ययोजना बनाई गई है। बेरोजगार होकर प्रदेश पहुंचे श्रमिक वर्ग को रोजगार मुहैया कराना हंै। इसके लिए युद्घस्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कौशल के हिसाब से सभी श्रमिकों को रोजगार दिलाया जाएगा। सीआईआई के प्रतिनिधियों ने औद्योगिक गतिविधियां शुरु होने पर राहत जताते हुए कहा कि वेल्डिंग, माल लोडिंग-अन लोडिंग, इलेक्ट्रिक, फिटर जैसे कार्यों के लिए उद्योग को लेबर चाहिए। इन स्थानों पर प्रवासी श्रमिकों को रोजगार दिया जा सकता है। सीआईआई के सौगत रॉय चौधरी,भावना श्रीकृष्णा,आशीष केसरवानी आदि मौजूद रहे।