दीपक वर्मा@ शामली। शहर के अपर दोआब शुगर मिल में आई तकनीकी खराबी के चलते शुक्रवार को भी शहर में गन्नांे के वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लगी रही, इस दौरान किसानों अपनी-अपनी टैªक्टर ट्रालियों पर बैठकर मिल के ठीक होने का इंतजार करते रहे। मिल गेट से लेकर अग्रसेन पार्क व सुभाष चैंक तक सिर्फ गन्नों के वाहनों की लाइनंे लगी रही जिस कारण सुबह के समय बाजारों में खरीददारी के लिए पहुंचे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पडा।
जानकारी के अनुसार जब से अपर दोआब शुगर मिल का पेराई सत्र शुरू हुआ है तब से ही मिल में आए दिन कोई न कोई तकनीकी खराबी आती रहती हैै। गुरुवार की देर रात एक बार फिर मिल में तकनीकी खराबी के चलते पेराई सत्र प्रभावित हो गया जिसके बाद गन्नों से भरे वाहन जहां के तहां ठहर गए। शुक्रवार को भी मिल की खराबी ठीक न होने के कारण मिल रोड से लेकर अग्रसेन पार्क, सिटी बिजलीघर, सुभाष चैंक गन्नों के वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लगी रही वहीं हनुमान रोड व वीवी इंटर कालेज तक गन्नों के वाहन खडे रहे जिस कारण सुबह के समय बाजारों में खरीददारी करने पहुंचे लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पडा, वहीं दुकानों के आगे भी गन्नों के वाहन खडे रहने से दुकानदारांे को भी दिक्कतंे झेलनी पडी। किसान भी अपनी-अपनी टैªक्टर ट्रालियों पर बैठकर मिल के ठीक होने का इंतजार करते रहे। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी शुगर मिल में आए दिन खराबी रहने से किसान परेशान हो गए हैं।