गौतमबुद्ध नगर। जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने शराब तस्कर को गिरफ्तार करते हुए अवैध शराब बरामद किया है। पकड़ा गया तस्कर लाइसेंसी शराब की दुकान से ही शराब खरीद कर उक्त शराब को दुकान बंद होने के बाद क्षेत्र में महंगे दामों में बेचता था।
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की टीमों द्वारा प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत शराब तस्करों पर कार्रवाई के साथ-साथ जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है। साथ ही शराब की दुकानों पर गुप्त टेस्ट परचेजिंग भी कराई जा रही है। जिससे अवैध शराब के कारोबार को पूरी तरह से रोका जा सकें। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 रवि जायसवाल की टीम द्वारा शुक्रवार रात को सेक्टर-49 अन्तर्गत ग्राम अगाहपुर में दबिश दी गई। दबिश के दौरान शराब तस्करी कर रहे दशरथ सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी लक्ष्मण नगला जिला बदायूं को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से मिस इंडिया ब्रांड देशी शराब के 38 पौव्वा यूपी मार्का बरामद किया गया। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। इसके अलावा टीम द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में अभियान चलाकर शराब तस्करों के संबंधित ठिकानों पर दबिश एवं छापेमारी की कार्रवाई की गई। साथ ही शराब विक्रेताओं को भी चेतावनी दी गई कि किसी भी ग्राहक को नियमानुसार ही शराब की बिक्री की जाए। जिससे अवैध शराब तस्करी को रोका जा सकें।