सस्ती व मिलावटी शराब हो सकती है जहर, लोगों को बचाने के लिए आबकारी विभाग ने चलाया जागरुकता अभियान

गाजियाबाद। जिला आबकारी विभाग की ओर से जागरूकता की मुहिम चलाई गई। मुहिम में विभिन्न जगहों में पोस्टर लगाकर व प्रचार अभियान चलाकर लोगों को अवैध शराब के खिलाफ जागरूक किया गया। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में भी इस प्रकार के पोस्टर लगाए गए है। अवैध शराब से अंधापन व अन्य बीमारियों का उल्लेख पोस्टर में किया गया है। शराब के अवैध कारोबारी भी अपने फायदे के लिए मनमाने तरीके से शराब को तैयार करते है। शराब तैयार करने के इस खेल में ये कारोबारी लोगों की जान की परवाह किये बगैर प्रतिबंधित सामग्री भी मिलाने से नहीं चूकते है। ऐसे में शराब का सेवन करने वाले लोग सस्ती और तेज नशे वाली शराब के चक्कर में अपने जीवन को दांव पर न लगाये। अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग कार्रवाई के साथ-साथ लोगों की जान बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाता रहता है।

जनपद में विगत कई वर्षों से भले ही शराब माफिया अपने अवैध कारोबार को जमा न सकें हो, लेकिन आबकारी विभाग लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रचार-प्रसार करता रहता है। जिले में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और परिवहन को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं। शौकिनों को अवैध शराब के सेवन से दूर रखने और शराब माफिया के विषय में तत्काल जानकारी देने के लिए आबकारी विभाग ने प्रचार अभियान भी तेज कर दिया है। इसके तहत खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में पर्चों का वितरण किया जा रहा है। पर्चे बंटवा कर नागरिकों से अपील की जा रही है कि वह सस्ती शराब के चक्कर में अपनी जिंदगी से खिलवाड़ न करें। कच्ची, सस्ती और अवैध शराब पीने से जान भी जा सकती है। जानकारी के अभाव में अक्सर लोग सस्ती शराब के चक्कर में अवैध शराब का सेवन कर लेते हैं, लेकिन उसके बाद उसके होने वाले परिणाम बहुत ही घातक सिद्ध हो सकते है।

प्रचार-प्रसार के माध्यम से चलाया जागरूकता अभियान
जिला आबकारी अधिकारी राकेश सिंह का कहना है कि कहा कि जनपद में आबकारी विभाग लगातार पम्पलेट एवं प्रचार-प्रसार के माध्यम से ग्रामीणों क्षेत्र में अवैध शराब के घातक नतीजों के विषय में जागरूकता अभियान चला रहा है। अवैध शराब से सचेत करने के लिए संदेश लिखे पोस्टर जनपद में जगह-जगह टीम द्वारा चस्पा किए जा रहे हैं। मिलावटी व सस्ती शराब के प्रयोग से अंधेपन के साथ, आपकी जान भी जा सकती है। अवैध शराब के दुष्परिणाम के बारे में जनसाधारण को जागरूक करने के लिए लाउडस्पीकर से संदेश भी दिया जा रहा है। ताकि लोग जागरूक हो सकें। सभी आबकारी निरीक्षकों को सतर्क कर दिया गया है। अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन रोकने को चेकिंग पर लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए। दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर सतर्कता बढ़ाई गई है। इसके अलावा लाइसेंसशुदा शराब विक्रेताओं को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि जनता सस्ती व मिलावटी शराब पीने से परहेज करे।

इच्छुक व्यक्ति केवल सरकारी दुकान से शराब खरीदें। सस्ती शराब के चक्कर में जान भी जा सकती है। मिलावटी शराब पीकर खुद के स्वास्थ्य के साथ और अपने जीवन से खिलवाड़ न करें। सरकारी दुकान पर शराब लेते समय सील बंद, क्यू आर कोड देखकर ही शराब खरीदें। अवैध शराब के बिक्री की सूचना उक्त नंबर 9454465653, 9454466402, 9454466403, 9454466404, 9454466405, 9454466415, 9454466421, 9454466420 पर दें सकते है। सूचना देने वाले का नाम व पता पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा। इसके साथ ही अवैध शराब के निर्माण, बिक्री व तस्करी पर रोक लगाने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9454466019 के साथ पांच अंकों का एक टोल फ्री नंबर 14405 के साथ गाजियाबाद आबकारी विभाग का कंट्रोल रूम मोबाइल नंबर व व्हाट्सएप नंबर 7065011003 भी जारी किया गया है। शिकायतकर्ताओं को उसे याद रखने शिकायत दर्ज कराने में आसानी होगी। दोनों टोल नंबर निरंतर सक्रिय रहेंगे।

रात दो बजे बार, रेस्टोरेंट पर हुई छापेमारी
आबकारी विभाग की टीम द्वारा अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार रात करीब 2 बजे शहर में चल रहे बार, रेस्टोरेंट, होटल में छापेमारी की गई। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में आबकारी विभाग की टीम द्वारा अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णत: अंकुश के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रात करीब 2 बजे आबकारी निरीक्षक अखिलेश बिहारी वर्मा, हिम्मत सिंह, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, मनोज शर्मा, अनुज वर्मा और अभय दीप सिंह की संयुक्त टीम द्वारा ब्लैक हाउस कैफे, एंजल मॉल एंव डी. मॉल इंदिरापुरम में चेकिंग की गई। किसी भी  रेस्टोरेंट में अवैध/अन्य प्रांत की शराब नहीं पाई गई। सभी रेस्टोरेंट/ओकेजनल बार संचालकों को उनके परिसर में अन्य प्रांत की शराब पाये जाने एवं बिना लाइसेंस शराब पिलाए जाने की स्थिति में नियमानुसार सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई। उन्होंने बताया अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के साथ आबकारी विभाग की टीमें बिना लाइसेंस के शराब पार्टी करने वालों पर लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है।