सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर। जिला कृषि, औद्योगिक एव सांस्कृतिक प्रदर्शनी (नुमाईश) का शुभारम्भ 20 जून को किया जा चुका है। प्रदर्शनी निरन्तर 15.07.2024 तक चलती रहेगी। जिसमे ओ0डी0ओ0पी0 उत्पाद एव अन्य उत्पाद तथा लजीज प्रकार के व्यंजन की दुकाने लग चुकी हैं और दुकानदारों द्वारा निरंतर बिक्री की जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा जिला प्रदर्शनी में सुरक्षा व्यवस्था सहित समस्त व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से किया जा रहा है।
प्रदर्शनी के ओपेन स्टेज में रविबार 08.00 बजे अनादि एव सांस्कृतिक संस्थान लखनऊ, मुन्नी देवी की टीम द्वारा संगीतमयी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व गौरव कुमार द्वारा सिंगिंग कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। जिसका उपस्थित दर्शकों द्वारा खूब आनन्द लिया गया।
इसकी प्रकार कल को रविन्द्र नाट्यशाला में प्रात: 11.00 बजे टेबल टेनिस व बैरन हॉल में प्रात: 11.00 बजे शतरंज प्रतियोगिता एव रात्रि 08.00 बजे ओपेन स्टेज पर कव्वाली नाईट्स (साबरी ब्रदर्स) का कार्यक्रम रॉक एंड क्राफ्ट इवेंट्स एण्ड प्रोमोशन द्वारा किया जायेगा।इन कार्यक्रमों में में समस्त जनपदवासी पहुंच कर कार्यक्रमों में आनंद लें ।
इस अवसर पर जिला प्रदर्शनी (नुमाईश) कमेटी द्वारा जनपद वासियों से अनुरोध किया कि जिला प्रदर्शनी (नुमाईश) में आएं और निरंतर चल रहे कार्यक्रमो का आनन्द ले और अन्य उत्पादों की खरीदारी भी करें। यह जनपदवासियों की सांस्कृतिक विरासत व धरोहर है।