गाजियाबाद। मोहन नगर स्थित मॉडर्न कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के पर्यावरण क्लब एवं कमेटी फॉर एक्सटेंशन एक्टिविटीज एंड कम्युनिटी आउटरीच प्रोग्राम व अमृत मंथन वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय वृक्षारोपण अभियान के तीसरे व अंतिम दिन शुक्रवार को महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ निशा सिंह के नेतृत्व में कंपोजिट विद्यालय बैसाखी राम शहीद नगर के प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया।
प्राचार्या डॉ निशा सिंह ने बताया मानव जीवन पूर्ण रूप से स्वस्थ तभी होगा जब कदम-कदम पर पौधे लगेंगे। पौधरोपण जीवन के लिए बेहद जरूरी है। ऑक्सीजन देने वाले पौधों की महत्ता को दरकिनार नहीं किया जा सकता। हमें मुफ्त में ऑक्सीजन पेड़-पौधे ही देते हैं। बढ़ती जनसंख्या और घटते पेड़-पौधे मानव जीवन के अस्तित्व पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। पर्यावरण संतुलन से ही मानव सुरक्षित व खुशहाल रहेगा। उन्होंने कहा मौजूदा आबादी को भरपूर ऑक्सीजन देने के लिए पेड़-पौधों की संख्या नाकाफी साबित हो रही है। यदि समय रहते हम न चेते तो बहुत देर हो जाएगी। इस असंतुलन से ही पर्यावरण प्रदूषण का खतरा मंडरा रहा है।
प्रकृति मानव को मुफ्त में ऑक्सीजन समेत अनेक उपहार देती है। मानव भाग-दौड़ की आपाधापी में पेड़-पौधों की महत्ता को ऐसे भूला देता जैसे उसके जीवन में पेड़-पौधों का कोई महत्व ही नहीं है। मानव का यह नैतिक धर्म होना चाहिए कि पर्यावरण को संतुलित बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधों का रोपण करना होगा। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में कम्पोजिट विद्यालय की प्रधानाचार्या बिमलेश कुमारी के साथ समस्त शिक्षक गणों व सभी छात्र छात्राओं ने अत्यंत जोश व उत्साह के साथ विभिन्न प्रकार के वृक्षों जैसे कनेर, नीम, पीपल, गुड़हल, अमरूद, अशोक आदि का रोपण किया। इस अभियान की समन्वयक शिक्षा विभाग की प्रवक्ता डॉ रजनी शर्मा रहीं।