IN8@लखनऊ।यूपी फिजियो नेटवर्क फाउंडेशन के द्वारा न्यूरोडायनामिक्स विषय पर एक निःशुल्क कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया, जिसमें रेडिएटिंग पेन (Radiating Pain) के आधुनिक और प्रभावी फिजियोथेरेपी उपचारों पर विशेष रूप से चर्चा की गई।

इस कार्यशाला में 80 से अधिक फिजियोथेरेपिस्ट्स ने भाग लिया। कार्यशाला के मुख्य वक्ता डॉ. विवेक गुप्ता (PT) रहे, जो किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU), लखनऊ में सीनियर लेक्चरर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने न्यूरोडायनामिक्स के सिद्धांतों के साथ-साथ रेडिएटिंग पेन से संबंधित क्लिनिकल असेसमेंट और ट्रीटमेंट तकनीकों की व्यावहारिक जानकारी साझा की।

इस कार्यक्रम का नेतृत्व यूपी फिजियो नेटवर्क फाउंडेशन के डायरेक्टर डॉ. आदेश कुमार (PT) ने किया। आदेश कुमार ने बताया यूपी फिजियो नेटवर्क फाउंडेशन एक प्रोफेशनल, नॉन-गवर्नमेंटल पहल है, जो फिजियोथेरेपी छात्रों और प्रोफेशनल्स को एक साझा मंच पर जोड़ने के उद्देश्य से कार्य कर रही है। यह संस्था निरंतर शैक्षणिक कार्यक्रमों, कार्यशालाओं, वेबिनार और क्लिनिकल ट्रेनिंग के माध्यम से फिजियोथेरेपी क्षेत्र में कौशल विकास, क्लिनिकल एक्सीलेंस और प्रोफेशनल अवेयरनेस को बढ़ावा देती है। संस्था का उद्देश्य फिजियोथेरेपी प्रोफेशन को संगठित, सशक्त और भविष्य-उन्मुख बनाना है।

कार्यशाला का आयोजन TRY For WALK – एडवांस न्यूरो एवं ऑर्थो रिहैबिलिटेशन, लखनऊ में किया गया। इस अवसर पर TRY For WALK की डायरेक्टर खुशबू चौधरी, संस्थापक उदय सिंह यादव, तथा चीफ कंसल्टेंट डॉ. मुकेश कुमार (PT) की गरिमामयी उपस्थिति रही।कार्यक्रम में डॉ. अनुश्का राजपूत (PT), डॉ. गौतम रावत (PT), डॉ. आशुतोष (PT) , डॉ. प्रज्वल, डॉ. सना, डॉ. विजय लक्ष्मी एवं परितोष सहित कई वरिष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट्स भी उपस्थित रहे।कार्यशाला के अंत में अतिथियों को सम्मान स्वरूप मोमेंटो प्रदान कर शुभकामनाएं प्रेषित की और आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे शैक्षणिक एवं क्लिनिकल कार्यक्रमों के आयोजन की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
