सरकार को दुबारा व्यापार को पटरी पर लाने के लिए व्यापारी एवं उद्योगपतियों को देना चाहिए राहत पैकेज
संवाददाता@ अम्बाला: कोरोना वायरस से मुक्ति पाने के लिए अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं व्यापार मंडल के प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हवन यज्ञ किया गया। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने इस अवसर पर हवन यज्ञ में आहुति डालने के उपरांत कहा कि हमारे देशवासियों को कोरोना महामारी से जल्द ही छुटकारा मिले और देश में सुख शांति बनी रहे। इसी उद्देश्य से ही हमने महायज्ञ का आयोजन किया गया है। कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए मंत्रों द्वारा आहुति प्रदान की गई। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि कोरोना महामारी में देश के व्यापारी एवं उद्योगपतियों ने प्रवासी मजदूर और जरूरतमंदों कि हर प्रकार की रात-दिन मदद की है जो आगे भी जारी है। इस के साथ-साथ सरकार के हर आदेशों की पालना की है। जब कि देश में लॉकडाउन होने के कारण प्रदेश के व्यापारी और उद्योगपतियों को जो नुकसान हुआ है सरकार को दोबारा व्यापार को पटरी पर लाने के लिए व्यापारी और उद्योगपतियों को राहत पैकेज देना चाहिए। इस शुभ अवसर पर प्रमुख समाज सेवी नन्द किशोर गोयन्का, सजन गुप्ता, बंटी गोयल, धीरज कुमार, विनोद गुप्ता, अनिष जैन, कृष्ण खारियां, रामचरण सैनी, नरेन्द्र गर्ग, कमल सर्राफ, नारायण दास बंसल, अनिल तनेजा, मनोहर लाल, सिताराम सिंगला, सुरेश सिंगल, निरजन गोयल, दौलत वर्मा, शुभम तायल, हेमन्त शर्मा, सुशील अग्रवाल, कैलाश चौधरी आदि प्रतिनिधियों ने हवन में आहुति डाली।