अनलॉक-1 नहीं मिली कोई राहत, जिलाधिकारी -एसएसपी ने क्षेत्र में निरीक्षण किया

प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। लॉकडाउन के बाद अनलॉक-1 की शुरूआत हो जाने के बाद भी जिले में सोमवार को कोई राहत नहीं दी गई। जिले में बाजारों का खुलने का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ही रहेगा। वहीं,जिले में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सोमवार को जिले में 15 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिल हैं। वहीं,रविवार को 18 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी। जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा-320 तक पहुंच गया हैं। कोरोना संक्रमित मिले मरीजों में खोड़ा,वैशाली,सूर्यनगर और कौशांबी के शामिल है। वहीं,सैंपल की 170 रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोरोना संक्रमित मरीजों को जिला संयुक्त अस्पताल और राजेंद्रनगर स्थित ईएसआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या के चलते जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ी हुई हैं। इसलिए जिलाधिकारी डॉ.अजय शंकर पांडेय ने दिल्ली से सटे बॉर्डर को पूर्ण रूप से सील रखने का निर्णय लिया है। वहीं,दिल्ली की वजह से जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को बढऩे का कारण खुद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन मान रहा हैं। जिले में अब स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के लिए सबसे बड़ी मुसीबत सील किए गए खोड़ा, वैशाली,साहिबाबाद और लोनी हैं। यहांं पर संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा हैं। जिले में कोरोना संक्रमित के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सोमवार को 20 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। संक्रमित पाए गए मरीजों में साहिबाबाद थाने की चौकी पर तैनात एक सिपाही ओर दिल्ली पुलिस के दारोगा के परिजन शामिल हैं। इसके अलावा लोनी में रहने वाले दिल्ली पुलिस के प्रभारी निरीक्षक के परिवार के 3 सदस्यों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा इंदिरापुरम के पत्रकार विहार और शालीमार गार्डन में रहने वाले एक-एक युवक में संक्रमण की पुष्टि हुई है। गोविंदपुरम के पंचशील प्राइमरोज में भी एक युवक में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा यशोदा अस्पताल की लैब ने भी 4 लोगों में संक्रमण की पुष्टि की है। इसके अलावा लोहिया नगर में एक ही परिवार के 3 सदस्यों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वैशाली सेक्टर-4 में दो पॉजिटिव, विजयनगर में 2 पॉजिटिव, दौलतपुरा, साहिबाबाद में एक-एक, संजय नगर में 2 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई हंै। सीएमओ डॉ.एनके गुप्ता ने बताया कि जिले में एक्टिव केस 83 हैं।

शाली सील,33 मिल चुके कोरोना पॉजिटिव
वैशाली में कोरोना पॉजिटिव केस बढ़कर 33 हो गए हैं। सोमवार को जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय, एसएसपी कलानिधि नैथानी ने लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने को वैशाली क्षेत्र में निरीक्षण किया। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बताया कि अब तक वैशाली में कोरोना पॉजिटिव के 33 केस आ चुके हैं। गत पांच दिन में ही 14 केस आए हैं। वैशाली को 4 सेक्टर और 2 जोन में बांटते हुए चार सेक्टर मजिस्ट्रेट और दो जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार सिंह और एसपी सिटी मनीष मिश्रा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। प्रत्येक सेक्टर में एक मजिस्ट्रेट, एक पुलिस अफसर और एक स्वास्थ्य अधिकारी राउंड द क्लॉक ड्यूटी देंगे। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जिम्मदेारी सेक्टर प्रभारी की होगी। वैशाली से नोएडा और दिल्ली जाने वाले लोगों को मुनादी कराकर अवगत कराया जाएगा कि वे अपने रहने का इंतजाम वहीं कर लें। डीएम ने निर्देश दिए कि दिल्ली आने-जाने वालों पर कड़ी निगाह रखना जरूरी होगा। अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय और सीओ इंदिरापुरम को वैशाली क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है। सेक्टर व जोन स्तर पुलिस बल की तैनाती एसएसपी स्तर से की जाएगी। इससे पहले खोड़ा और लोनी में सेक्टर स्कीम लागू किए जाने पर संक्रमण कम हुआ है। डीएम ने हॉटस्पॉट क्षेत्रों में खान-पान का सामान उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। वहीं, दूध, सब्जी,ग्रॉसरी,दवाएं उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सेक्टर प्रभारी को दी गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि बॉर्डर सील रखें जाएंगे। फिलहाल बॉर्डर पर कोई ढील नहीं दी गई है। वहीं,बाजारों का समय भी पूर्व की तरह रहेगा। आगामी 8 जून के बाद परिवर्तित किया जाएगा।