सिर्फ बंदिशे कम हुई, करोना वायरस नहीं समझने की जरूरत

शामली के बाजारों में 2 गज दूरी की पालन करने वाले बहुत ही कम लोग दिखाई दिए
दीपक वर्मा@ शामली। डीएम की गाइडलाइन के चलते 69 दिन बाद मंगलवार को बाजार की सभी दुकानों के खुलते ही लोगों की भारी भीड उमड पडी। बेहद कम लोगांे ने ही बाजारों में 2 गज दूरी की पालन किया। अनलाॅक-1 में जिले के बाजारों में लोगों ने सभी नियम कायदे ताक पर रख गए। जिला प्रशासन के दावे हकीकत से कोसों दूर नजर आए। बाजारों में राशन की दुकानों पर ग्राहक एक साथ खडे दिखाई दिए, किसी भी स्थान पर सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया गया। दुकानों पर भी सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए। लोगों को यह समझना होगा कि हमारी आसपास की बंदिशें कम जरूर हुई हैं लेकिन कोरोना का खतरा अभी बरकरार है। इस न बीमारी से बचने के लिए दो गज की दूरी रखना बेहद जरूरी है। शामली के बाजार 69 दिन बाद खुले लेकिन लोगों की भीड कम नहीं रही। अन्य दिनों की अपेक्षा मंगलवार को भीड के सभी रिकार्ड टूट गए।

जिम्मेदार भूले, यही चूके
मंगलवार को गाइडलाइन के अनुसार सभी दुकानें खुल गयी लेकिन नगर पालिका के जिम्मेदारों ने शहर में किसी भी दुकान के बाहर गोल घेरे नहीं बनवाए, वहीं व्यापारियों ने अपने स्तर पर यह कार्य नहीं किया जबकि जिला प्रशासन की गाइडलाइन में सभी दुकानों के बाहर पक्के रंग से गोल घेरे बनाने, मास्क, ग्लब्स व सैनेटाइजर का प्रयोग करने के निर्देश दिए गए लेकिन कहीं भी प्रशासन के आदेशों का पालन नहीं हुआ। लोगों ने जमकर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उडाई। पुलिसः पुलिस की गाड़ियां गलत करती हुई दिखाई दी लेकिन किसी भी ग्राहक और दुकानदार से समझाइश नहीं की।

हाॅट स्पाॅटों पर रही आवाजाही
31 मई को मौहल्ला दयानंदनगर में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों के मिलने के बाद इस मौहल्ले को हाॅट स्पाॅट बनाकर सील कर दिया गया था, लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गयी थी लेकिन मंगलवार को हाॅट स्पाॅटों पर लोगों की आवाजाही आम दिनों की तरह नजर आयी। हाॅट स्पाॅट के हिस्से में कई दुकानें खुली रही और सामान्य दिनों की तरह लोगों ने दुकानों पर पहुंचकर खरीददारी की लेकिन पुलिस ने किसी भी टोकने की जहमत नहीं उठाई।

यह बरतें सावधानीः
-बाजारों में 2 गज की दूरी बनाकर रखें।
-सैनिटाइजर साथ लेकर चलें।
-खरीददारी करते समय मास्क जरूर लगाएं।
-घर आने के बाद हाथों को साबुन से जरूर धोएं।