मिल की छाई से लोगों को झेलनी पड रही मुसीबत


छतों पर सूख रहे कपडों व खाना बनाने में हो रही परेशानी
दीपक वर्मा@ शामली। अपर दोआब शुगर मिल से निकलने वाली छाई से मिल के आसपास रहने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। लोगों का कहना है कि इस छाई से छतों पर सूख रहे कपडे भी खराब हो रहे हैं वहीं खाना बनाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। लोगों ने उच्चाधिकारियों से मामले का संज्ञान लेकर समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार अपर दोआब शुगर मिल के निकट रहने वाले लोगों को इन दिनों कालिखनुमा छाई से मुसीबतों का सामना करना पड रहा है। इन लोगांे का कहना है कि प्रतिदिन मिल से निकलने वाली छाई से उनका जीवन मुहाल हो गया है। यह छाई मिल से उडकर उनके घरों में पहुंच रही है, इससे जहां छतों पर सुखाए गए कपडे खराब हो रहे है वहीं खाना बनाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। यह छाई छतों पर फैली रहती है और सांस के द्वारा शरीर के अंदर भी प्रवेश कर रही है जिससे बीमारियों का खतरा बना हुआ है। छाई से बचने के लिए लोगों को भीषण गर्मी के बावजूद भी अपने घरों के दरवाजे, खिडकियां बंद कर उन्हें पर्दाे से ढकना पड रहा है। सुबह के समय छतों पर भारी मात्रा में छाई बिखरी रहती है जिसे साफ करने के लिए काफी मशक्कत करनी पडती है। यह समस्या पिछले कई सालों से बनी हुई है, शिकायत करने के बावजूद भी मिल अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है जिसका खामियाजा मिल के आसपास रहने वाले लोगों को भुगतना पड रहा है, वहीं मिल से निकलने वाली बदबू से भी लोग मुहाल हो रहे हैं। मिल के निकट रहने वाले लोगों ने उच्चाधिकारियों से इस समस्या का समाधान करने की मांग की है। दूसरी ओर 8 जून से शहर के धार्मिक स्थलों, धर्मशालाओं को भी खोलने की तैयारी है लेकिन मिल से निकलने वाली छाई ने मंदिर व धर्मशाला कमेटियों के सामने मुसीबत खडी कर दी है। मंदिरांे व धर्मशालाओं के प्रांगण में भारी मात्रा में छाई पडी रहती है जिसे साफ करने के लिए काफी मशक्कत झेलनी पडेगी। समिति से जुडे लोगों का कहना है कि आमजन पहले ही शहर में गन्नों के जाम से परेशान हैं वहीं अब मिल से निकलने वाली छाई ने मुसीबत पैदा कर दी है।
फोटो-