पुलिस लाइन में एसपी ने किया वृक्षारोपण
वीवी इंटर कालेज की रासेयो टीम ने एएसपी आवास पर रोपे पौधे
दीपक वर्मा@ शामली। विश्व पर्यावरण दिवस पर शुक्रवार को शहर में कई स्थानों पर वृक्षारोपण कार्यक्रमों के आयोजन किए गए। पुलिस लाइन में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां एसपी विनीत जायसवाल ने वामा सारथी नर्सरी की स्थापना कर अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया तथा लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और ये पर्यावरण को भी शुद्ध करने का काम करते हैं। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर कई स्थानों पर वृक्षारोपण कार्यक्रमों के आयोजन किए गए जहां लोगों ने सोशल डिस्टेंस व मास्क का पालन करते हुए वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर पुलिस लाइन में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां एसपी विनीत जायसवाल ने वामा सारथी नर्सरी की स्थापना कर अन्य पुलिसकर्मियों के साथ वृक्षारोपण किया।
उन्होंने कहा कि लोगों को थोडा समय प्रकृति के लिए भी निकालना चाहिए, कम से कम एक पेड अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करें ताकि हमारी पृथ्वी प्रदूषण मुक्त हो सके। वृक्ष हमारे जीवन के लिए बेहद महत्वपूर्ण है और ये पर्यावरण को शुद्ध करने का काम करते हैं। पेडों के अंधाधंुध कटान से पर्यावरण को नुकसान होता है जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पडता है। इस अवसर पर एएसपी राजेश श्रीवास्तव सहित प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। गौरतलब है कि सभी जिलों की पुलिस लाइन में डीजीपी की धर्मपत्नी द्वारा वामा सारथी फाउंडेशन का संचालन पुलिस परिवार के वेलफेयर हेतु किया जा रहा है। शुक्रवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रोपित वृक्षों की व्यवस्था पुलिस परिवार की ओर से की गयी थी। वहीं महिला थाने में भी वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां महिला थाना प्रभारी नीरज चैधरी सहित संस्था की महिला पदाधिकारियों ने सोशल डिस्टेंस व मास्क लगाकर वृक्षारोपण किया तथा अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाने का आहवान किया ताकि पर्यावरण शुद्ध हो सके। वहीं वीवी इंटर कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एएसपी आवास पर पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक तेजेन्द्र निर्वाल, एएसपी राजेश श्रीवास्तव तथा रासेयो कार्यक्रमाधिकारी डा. अनुराग शर्मा ने वृक्षारोपण किया। डा. अनुराग शर्मा ने बताया कि इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा 15 मेडिकेटेड वृक्षों का पौधारोपण किया गया जिनमें नीम, अर्जुन, जामुन, पीपल आदि शामिल है। इस अवसर पर महिला थाना प्रभारी नीरज चैधरी, यातायात प्रभारी भंवर सिंह, शामली रायफल क्लब संचालक मुकेश चैधरी, शांति केयर हास्पिटल के डायरेक्टर कुशांक चैहान, उज्जैन, आशु, अब्दुल रहमान आदि भी मौजूद थे।