प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। सीबीआई ने बुधवार को गाजियाबाद की अदालत में पूर्व चीफ इंजीनियर यादव सिंह और उनके साथियों के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने और नोएडा प्राधिकरण को वित्तीय नुकसान पहुंचाने के आरोप में तीन चार्जशीट दायर की है। इस चार्जशीट में आरोप है कि यादव सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक इंजीनियर कंपनी को इलेक्ट्रिकल वर्क के करोड़ों रुपये के अवैध रूप से टेंडर दिए थे। सीबीआई ने तीन अलग-अलग मामलों में तीन चार्जशीट दाखिल की है। नोएडा प्राधिकरण को 50 लाख से अधिक का नुकसान पहुंचाने में तत्कालीन चीफ इंजीनियर यादव सिंह के साथ नोएडा अथॉरिटी के 11 अफसरों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। चार्जशीट में यादव सिंह और उसके साथियों पर आरोप लगाया गया है कि 33 केवी लाइन बिछाने में 54 लाख 28 हजार की गड़बड़ी हुई। सीबीआई ने दूसरी चार्जशीट में भी यादव सिंह के साथ नोएडा अथॉरिटी के 10 अफसरों और निजी कंपनी के खिलाफ आरोप दाखिल किए हैं। तीसरी चार्जशीट में भी यादव सिंह के साथ नोएडा अथॉरिटी के 9 अधिकारी चार्जशीट में आरोपी बनाए गए हैं। गौरतलब है कि यादव सिंह पर सीबीआई ने 17 जनवरी 2018 को मुकदमा दर्ज किया था। बता दे कि यादव सिंह के खिलाफ पहली बार 2015 में जांच शुरू हुई थी। सीबीआई ने 2016-17 में दो चार्जशीट तैयार की थी. सीबीआई के आरोप-पत्र में कहा गया था कि यादव सिंह ने अप्रैल 2004 से चार अगस्त, 2015 के बीच आय से अधिक 23.15 करोड़ रुपये जमा किए, जो उनकी आय के स्रोत से लगभग 512.6 प्रतिशत अधिक है। नोएडा अथॉरिटी के पूर्व इंजीनियर यादव सिंह पर कुल 954 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप है। जनवरी 2018 में सीबीआई ने उस मामले में जांच शुरू की थी जब यादव सिंह चीफ इंजीनियर थे। उस वक्त 5 प्राइवेट फर्म्स को कुल 116.39 करोड़ का टेंडर जारी हुआ था।
Related Posts
दिवाली धमाका, शराब माफिया के अरमानों पर आबकारी विभाग ने फेरा पानी 20 लाख की शराब जब्त
-पश्चिम बंगाल के नाम पर बिहार जा रही शराब से भरी कैंटर को किया जब्त, 245 पेटी शराब बरामद गाजियाबाद।…
11 जुलाई से रात 9 बजे तक खुलेगा दूधेश्वर नाथ मंदिर
-सावन माह को लेकर मंदिर प्रशासन ने लिया निर्णय प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। सावन महीने के चलते 11 जुलाई से दूधेश्वर…
योगी सरकार की सरकारी मशीनरी की मनमानी से 400 परिवार बेघर होने को मजबूर
-सरकारी दस्तावेज गायब कर आवासीय भूमि को कर दिया बंजर घोषित-पीडि़तों ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार, जिम्मेदार अधिकारियों…