विश्व रक्तदान दिवस पर वीवी इंटर कालेज रासेयो द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
शिविर में हुआ 45 यूनिट रक्तदान
दीपक वर्मा@ शामली। विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर वीवी इंटर कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना एवं जनजीवन कल्याण समिति संचालित शामली चैरिटेबिल ब्लड बैंक द्वारा कैराना स्थित ब्लड बैंक में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोगों ने बढ-चढकर रक्तदान किया।जानकारी के अनुसार रविवार को विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर वीवी इंटर कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना एवं जनजीवन कल्याण समिति द्वारा संचालित शामली चैरिटेबिल ब्लड बैंक द्वारा कैराना रोड स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ विधायक तेजेन्द्र निर्वाल, भाजपा जिलाध्यक्ष सतेन्द्र तोमर, ब्लड बैंक चेयरमैन जवाहरलाल निर्वाल व रासेयो कार्यक्रमाधिकारी डा. अनुराग शर्मा व रवि जागलान ने किया। इस अवसर पर विधायक तेजेन्द्र निर्वाल ने कहा कि अपने लिए तो समाज में सभी जी रहे हैं लेकिन व्यक्ति होने के मायने तभी हैं जब समाज में उसकी उपयोगिता हो। वास्तव में दूसरों के काम आने से बडा कोई पुण्य का काम नहीं है और इस कार्य के लिए रक्तदान से बडा कोई महादान नहीं है।
इसलिए जरूरत के समय जरूरतमंदों को रक्त देना मानव जाति की सबसे बडी सेवा है। भाजपा जिलाध्यक्ष सतेन्द्र तोमर ने कहा कि आज रक्तदान जैसे विषय पर सामाजिक चेतना और जागृति की जरूरत है क्योंकि अभी भी वैसी जागृति भारतीय समाज में नहीं है जैसी रक्तदान के लिए होनी चाहिए। डा. अनुराग शर्मा ने कहा कि सवा अरब की जनसंख्या में आज भी केवल एक प्रतिशत लोग ही स्वेच्छा से रक्तदान करते हैं जबकि विदेशों में यह संख्या 80 प्रतिशत तक है। शिविर में करीब 45 यूनिट रक्तदान हुआ। इस अवसर पर डा. अभिषेक खेडा, ऋचा, अंकित गुप्ता, रजनीश शर्मा, सतेन्द्र शर्मा, अरविन्द कुमार, मयंक बंसल, मनीष कुमार धीमान, विपिन सैनी आदि मौजूद थे।