-नोडल अधिकारी सेंथेल पांडियन ने की बैठक,बेड की बढ़ाई जाए संख्या
प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की जिले में आए दिन बढ़ रही संख्या के साथ अब मौत होने का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। बुधवार को 75 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई है। इसमें 12 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके अलावा कविनगर में एक बुजुर्ग की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई। उनकी जांच प्राइवेट लैब में हुई थी। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने अभी बुजुर्ग की मौत की जानकारी होने से इंकार किया है। वहीं, मंगलवार को इंदिरापुरम की एटीएस सोसायटी में रहने वाले बुजुर्ग कारोबारी के अलावा रेलवे से रिटायर्ड कर्मचारी की एंबुलेंस में मौत हुई थी। मंगलवार को 5 मौत हुई थी। लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने 2 लोगों की मौत की पुष्टि की है। आलम यह है कि जिले के नोडल अधिकारी सेंथिल पांडियन पिछले तीन दिन से जिले में प्रवास पर है। बावजूद इसके कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढऩे के साथ मृतकों की संख्या भी बढ़ रही हैं। रेलवे से रिटायर्ड बुजुर्ग को सांस की दिक्कत होने पर परिजन दो दिन तक उन्हें लेकर अस्पतालों के चक्कर काटते रहे। मगर उन्हें इलाज नहीं मिलने के कारण सोमवार सुबह बुजुर्ग ने जिला एमएमजी अस्पताल पहुंचते ही एम्बुलेंस में दम तोड़ दिया। इसे लेकर परिजनों ने जिलाधिकारी से शिकायत की है। एनएच-9 स्थित महागुनपुरम में रहने वाले जितेश शर्मा ने बताया कि विजयनगर सेक्टर-9 में रहने वाले उमेश शर्मा (60) उनके मामा थे। इस साल मार्च में ही वह भारतीय रेलवे से रिटायर हुए थे। रविवार को उनके मामा की तबीयत बहुत खराब हो गई। उनको सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। इसके चलते रात आठ बजे के करीब वह विजयनगर स्थित एक नर्सिंंग होम में लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक लक्षण देख उनमें कोविड-19 की आशंका जताई और इलाज करने से इनकार कर दिया। वहीं,बुधवार को 20 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें 8 प्राइवेट लैब और 12सरकारी लैब से जांच रिपोर्ट आई हैं। जिले में वर्तमान में कोरोना के 266 एक्टिव केस है। वहीं, कोराना संक्रमित मरीजों का जिले में आंकड़ा-712 तक पहुंच गया हंै। मंगलवार को देर रात आई रिपोर्ट के बाद कोरोना संक्रमित मरीज 45 की पुष्टि हुई थी। कोरोना संक्रमित रोजाना मरीजों के मिलने और मौत होने की वजह से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। जिले में कोरोना संक्रमण की वजह से मरने वालों की संख्या भी 56 तक पहुंच गई है। मगर स्वास्थ्य विभाग ने इनमें से महिला-पुरूष को मिलाकर कुल 25 की मौत की पुष्टि की है। सीएमओ डॉ.एनके गुप्ता ने बताया कि बुधवार को जिले में नए 20 मरीज कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा-703 तक पहुंच गया है। सीएमओ डॉ.एनके गुप्ता ने बताया कि कोरोना संक्रमित इन मरीजों में वैशाली, इंदिरापुरम, खोड़ा,कौशांबी,वसुंधरा,मुरादनगर,मोदीनगर, विजयनगर के लोग संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों को जिला संयुक्त अस्पताल और राजेंद्रनगर स्थित ईएसआई अस्पताल भर्ती कराया गया हैं। कोरोना को मात देने वाले अब तक 412 मरीज को डिस्चार्ज किया गया। वहीं,225 सैंपल लिए गए। जिले में अब तक स्वस्थ होने वालों की संख्या 412तक हो गई है। जिले में अब एक्टिव केसों की संख्या 266 हो गई हैं।