-जिले में 14199 की आ चुकी निगेटिव रिपोर्ट,लैब को भेजे गए 505 सैंपल
प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का जिले में अब रिकॉर्ड टूट रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में दिन-प्रतिदिन हो रही बढ़ोतरी के चलते मंगलवार को रिकॉर्ड टूट गया। जिले में अब तक एक दिन में सबसे अधिक कोरोना सकं्रमण के 115 मामलों की पुष्टि हुई है। एक मरीज के संक्रमण से मौत की भी पुष्टि हुई है। मरीज की मौत 19 को हो गई थी, रिपोर्ट 23 को आई है। इसके पहले अब तक सबसे अधिक 65 मामले आए थे। नए संक्रमित 115 मरीजों की पुष्टि होने के साथ ही जिले में 1057 मरीज हो गए हैं। अभी अलग-अलग अस्पतालों में 392 मरीजों का इलाज चल रहा है। 23 जून तक यानी 23 दिन में 732 मरीज संक्रमण की चपेट में आए हैं। इसके पहले 31 मई तक मरीजों की संख्या 325 थी, जबकि 30 अप्रैल तक 71 और 31 मार्च सिर्फ दस मरीज थे। हालांकि जिले में मृतकों की संख्या का आंकड़ा ज्यादा है,मगर स्वास्थ्य विभाग ने 46 मृतकों की पुष्टि की है। जिले में कोरोना संक्रमित रोजाना मरीजों के मिलने और मौत होने की वजह से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ हैं। सीएमओ डॉ.एनके गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को जिले में नए 115 मरीज कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि हुई हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों का अब आंकड़ा-1057 तक पहुंच गया है। सीएमओ डॉ.एनके गुप्ता ने बताया कि कोरोना संक्रमित इन मरीजों को जिला संयुक्त अस्पताल और राजेंद्रनगर स्थित ईएसआई अस्पताल भर्ती कराया गया हैं। कोरोना को मात देने वाले अब तक 516 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका हैं। वहीं,505 लोगों के सैंपल लेने के बाद जांच के लिए लैब को भेजे गए। जिले में अब तक स्वस्थ होने वालों की संख्या 516 तक हो गई है। मंगलवार को भी 6 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जिले में पिछले 6 दिनों में लगातार सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं। वहीं,जिले में अब तक 14,199 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। कुल 1348 लोगों की जांच रिपोर्ट फिलहाल लंबित हैं।