हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज शामली व हिन्दू इंटर कालेज कांधला का दबदबा
राहुल ने 92.83 व अभयगिरी गोस्वामी को मिले 84.80 प्रतिशत अंक
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद का हाईस्कूल-इंटर का परीक्षा परिणाम घोषित
दीपक वर्मा@ शामली। शनिवार को घोषित उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज शामली और हिन्दू इंटर कालेज कांधला का शानदार प्रदर्शन रहा। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज शामली के छात्र राहुल कुमार ने हाईस्कूल में 92.83 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है वहीं हिन्दू इंटर कालेज कांधला के छात्र अभयगिरी गोस्वामी ने इंटरमीडिएट में अपना परचम लहराते हुए 84.80 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दोनों छात्रों की शानदार सफलता से जहां कालेज प्रशासन गौरवाविन्त महसूस कर रहा है वहीं छात्रों के परिजन भी खुशी से झूम उठे हैं।
जानकारी के अनुसार शनिवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। हाईस्कूल में शामली के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज शामली और इंटरमीडिएट में हिन्दू इंटर कालेज कांधला का दबदबा रहा। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के छात्र राहुल कुमार ने हाईस्कूल में 92.83 प्रतिशत अंक लेकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं हिन्दू इंटर कालेज कांधला के छात्र अभय गिरी गोस्वामी ने इंटरमीडिएट में 84.80 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज शामली की हाईस्कूल परीक्षा में छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है। कालेज की छात्रा इंसा मलिक, शगुन, अंशिका, श्वेता, आरती पांचाल, सानिया मलिक, शिखा, कशिश जिंदल, अक्षमा, शिवानी, शिया, आस्था शर्मा, प्रियांशी संगल, राजसी सैनी, अम्बिका गांधी, दिव्यांशी ने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं इंटरमीडिएट में वंशिका ने 81.8, आकांक्षा ने 80.4, कनु कौशिक ने 80.2, एनिम पिंकी ने 79.8, हिमानी मलिक ने 79.8, विनीता ने 79.8, वंदना ने 79, आस्था चैहान ने 78.6, महक गर्ग ने 78.4, अंजली ने 78.2, तनु सैनी 77.6, तनिशा ने 77.4 व शगुन ने 77.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया है। वहीं सर्वोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल कसेरवां कलां में भी हाईस्कूल परीक्षा परिणाम शानदार रहा। कालेज के छात्र हर्षित भारद्वाज ने 82.83 प्रतिशत अंक लेकर कालेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं सलोनी निर्वाल ने 80.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा सृष्टि ने 80.16 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कालेज के प्रधानाचार्य सतेन्द्र सिंह ने बताया कि कालेज का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। कुल 96 बच्चों ने हाईस्कूल की परीक्षा दी थी जिसमें से 28 बच्चों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हंै। उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को कालेज प्रशासन ने बधाई दी है।
सत्यनारायण इंटर कालेज में हाईस्कूल में जुबैर रहे प्रथम
इंटरमीडिएट में हर्ष सिंघल ने लहराया परचम
दीपक वर्मा@ शामली। शहर के श्री सत्यनारायण इंटर कालेज के हाईस्कूल का 99 प्रतिशत व इंटरमीडिएट का 95 प्रतिशत परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में जुबैर ने 88.33 प्रतिशत अंक लेकर कालेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं हिमांशु तथा प्रिज्ञांश ने 85-85 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया, वहीं वंशिका देशवाल ने 84.83 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा चिराग ने 84.33, नर्गिस ने 83.66, मेघा खोटियान ने 83.33, मानव ने 83, अर्जुनपाल ने 83, मनीष ने 82.83, आकांक्षा ने 82.83, मुस्कान ने 82.66, लवी ने 82.66 तथा रितिक देशवाल ने 82.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफलता पाई। वहीं इंटरमीडिएट में हर्ष सिंघल 82.80 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, विक्की ने 80.40 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय तथा मोहित ने 80.20 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं देव गोयल ने 78.80, मौ. ईसा ने 76.80, आदिल ने 76.60, अरूण सैनी ने 76.40, तुषार ने 75.20, वैष्णवी ने 74.60, अंजली पाल ने 73.80, साकिब ने 73.80, हिमांशुं कुंमार ने 71.80, हर्ष गौतम ने 71.60 व केशव भट्टी ने 70.80 प्रतिशत अंक प्राप्त सफलता पाई। कालेज के अध्यक्ष राकेश गर्ग, उपाध्यक्ष मुकेश गोयल, प्रबंधक राजीव संगल, रामतीर्थ गोयल, राजीव तायल, प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई दी है।