सुरेन्द्र भाटी @ बुलंदशहर : कोरोना महामारी आज देश मे गम्भीर रूप से दिन प्रतिदिन आगे बढ़ती जा रही है । सरकार एवम प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी अभी इस महामारी पर अंकुश नही लगा है । जिसकी चपेट में उत्तर प्रदेश के पुलिस जवानों को भी ड्यूटी के दौरान इस समस्या से जुझना पढ़ रहा है । ऐसी समस्याओं को देखते हुए राम कृष्ण शीला देवी वेलफेयर ट्रस्ट( रजि0) के अध्यक्ष डॉक्टर मनोहन लोहिया ने कोतवाली नगर छेत्र के चौकी जज कंपाउंड प्रभारी अंकित चौहान एवम आवास विकास चौकी प्रभारी संजीव चौहान के साथ पुलिस टीम कॉन्स्टेबल दीपक मो यूनुस खान सुहेल खान जितेन्द्र कुमार होमगार्ड मूलचन्द एवम लोकमन सिंह को उनके दुआरा जनसेवा कार्य को देखते हुए एवम पुलिस की नैतिक जिम्मेदारी को समझते हुए पुलिस टीम को प्रशस्ति पत्र देकर फूलमालाओं के साथ समान्नित किया गया। साथ ही जनपद पुलिस का जज कंपाउंड चौकी ओर आवास विकास चौकी के संयुक्त प्रयास से महज तीन घण्टे के अंतराल में चोरी की गई स्कूटी वरामद किये जाने के चलते ओर चोर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेजे जाने पर बधाई दी गई । मोके पर संस्था के कार्यकर्ताओं में अध्यक्ष डॉ मनमोहन रोहिला उपाध्यक्ष प्रियंका रोहिल्ला मीडिया प्रभारी ठाकुर तेजेन्द्र सिंह गीता सिंह विक्रम कुमार राघव सूरज कुमार एवम सुनील कुमार वर्मा अमन सागर आदि मौजूद रहे
Related Posts
घर के अंदर मदरसा चलाने की शिकायत
सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर ककोड़। कस्बा क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकान में मदरसा चलाने पर कुछ लोगों ने…
भवानी सेना महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष पर हुआ जानलेवा हमल
सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : बदमाशों के हौसले बुलंद हैं जहां आम आदमी पर हमले हो रहे हैं तो वही संगठन पदाधिकारियों…
उद्योग व्यापार मंडल (न०अ०) ने किया विचार गोष्ठी का आयोजन
सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर। उद्योग व्यापार मंडल (न०अ०) द्वारा कोविड-19 चुनौती पर व्यापारी विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी…