सुरेन्द्र भाटी @ बुलंदशहर : ककोड छेत्र के चागोली मोड स्थित भजनपाल भाटी इंटर कालेज मे स्कूल स्टाफ ने हाईस्कूल और इंटर की कक्षाओ मे अच्छे अंक प्रतिशत हासिल करने पर सम्मानित कर छात्रो के उज्जल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्बाद दिया इस दौरान सम्मानित छात्रो के भभिभावक गण भी कार्यकम मे मोजूद रहे बता दे कि चार रोज पहले इंटर और हाईस्कूल वोड परिक्षाओ का परिणाम घोसित हो चुके है जिसमे भजनपाल भाटी इंटर कॉलेज जिसका 100 प्रतिशत रिजल्ट रहा कालेज के सोरभ सोलंकी ने इंटर मे89 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले मे दूसरा स्थान हासिल किया जब कि हाईस्कूल मे सार्थक कान्त ने 88 प्रतिशत अंक हासिल कर कॉलिज मे प्रथम स्थान हासिल कर विद्यालय और जिले व छेत्र का नाम रोशन किया इस दौरान समस्त स्कूल का स्टाफ मोके पर उपस्थित रहा स्कूल के मेनेजर प्रशांत भाटी ने कहा इसी बर्ष के भाति हर वर्ष स्कूल का सारा स्टाफ इसी लगन से बच्चो प्रति महनत करे बच्चे भी इसी तरह मन लगाकर पढे और अपने माता पिता एव स्कूल छेत्र अौर जिले का नाम रोशन करे मै स्कूल स्टाफ का बहुत बहुत धन्यवाद करता हूॅ जिनकी लगन और मेहनत से हमारे स्कूल के बच्चे इस मुकाम पर पहुचे है मै उनके उज्जबल भविष्य की कामना करता हु
Related Posts
जी.एन. पब्लिक स्कूल में ताला काट कर हजारों रूपये व सामान की चोरी पुलिस जांच में जुटी
सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : शिकारपुर क्षेत्र के गांव बरौली में मेरठ-बदायूं हाइवे के निकट जी.एन.पब्लिक स्कूल में चोरों का धावा स्कूल…
चोरी के दो लैपटाॅप, एक इन्वर्टर एवं अवैध असलहा कारतूस सहित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : खुर्जा देहात पुलिस द्वारा गश्त व चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर झिलमिल ढ़ाबे के पास…
लोकतंत्र सेनानी,वरिष्ठ पत्रकार अशोक गोयल का निधन
सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर : वरिष्ठ पत्रकार अशोक गोयल जी का हुआ निधन।गोयल के निधन से समाज के प्रत्येक वर्ग में…
