नगरपालिका ने बाजार में कराया सैनिटाइजर छिड़काव, खुली दुकानें
संवाददाता@ कैराना। प्रशासन ने चैक बाजार को 72 घंटे बाद सीलिंग क्षेत्र से मुक्त कर दिया है। कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर बाजार में सील लगवाई गई थी। वहीं, नगरपालिका ने बाजार खुलने से पूर्व सैनिटाइजर का छिड़काव कराया। बाजार में दुकानें खुलने के बाद कारोबार शुरू होने से व्यापारियों को राहत मिली है।
गत 27 जून को कैराना में मेडिकल से संबंधित पांच लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने की पुष्टि डीएम जसजीत कौर द्वारा की गई थी। कोरोना मरीजों को कोविड हॉस्पिटल में शिफ्ट करा दिया गया था। इसके बाद प्रशासन ने चैक बाजार में 72 घंटे के लिए सील लगवा दी थी। यहां बैरिकेडिंग कराते हुए आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। सीलिंग क्षेत्र के अंतर्गत किसी को भी दुकानें खोलने की अनुमति नहीं थी। इसे लेकर व्यापारी परेशान नजर आ रहे थे। बाजार में सील लगने के कारण व्यापारियों का लाखों का कारोबार भी कहीं न कहीं प्रभावित हुआ है। बुधवार सुबह प्रशासन द्वारा समयावधि पूर्ण होने के बाद चैक बाजार को सीलिंग क्षेत्र से मुक्त कर दिया है। नगरपालिका के कर्मचारियों ने बैरिकेडिंग हटा दी तथा दुकानें खुलने से पूर्व सैनिटाइजर का छिड़काव कराया गया। इसके बाद बाजारों में दुकानें खोल दी गई है। उधर, बाजार खुलने के बाद व्यापारी राहत महसूस कर रहा है।