तीन माह में हैंड फ्री सैनेटाइजर मशीन लगाएगा लायंस क्लब शामली क्राउन

कोरोना योद्धाओं के साथ आम आदमी भी उठा सकेंगे लाभ
दीपक वर्मा@ शामली। लायंस क्लब शामली क्राउन द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के लिए दस हैंड फ्री सैनेटाइजर मशीनों को तीन माह में शहर के कई स्थानों पर लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है ताकि कोरोना योद्धाओं के साथ-साथ आम लोग भी इसका फायदा उठा सके। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को लायंस क्लब शामली क्राउन की सत्र 2020-21 की नई टीम के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर लायन आशु गर्ग ने क्लब के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया, वहीं उनकी टीम को भी शपथ ग्रहण करायी गयी। क्लब के संस्थापक लायन संजय संगल ने कहा कि वर्तमान टीम के तीनों मुख्य पदाधिकारी नवयुवक हैं तथा ऊर्जा से भरपूर हैं। ये निश्चित ही क्लब के कार्यों को आगे बढाते हुए न केवल शिखर तक पहुंचाएंगे बल्कि समाज के निर्धन, असहाय, वंचितों की सेवा कार्यों में भी नए आयाम स्थापित करेंगे।

इस अवसर पर अध्यक्ष आशु गर्ग ने बताया कि क्लब द्वारा एक हैंड फ्री आटोमैटिक हैंड सैनेटाइजर मशीन का निर्माण कराया गया है, इस मशीन को हाथों से छूने की आवश्यकता नहीं पडती है। यह पैरों से ही संचालित की जाती है। पहली मशीन मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संजय भटनागर के कार्यालय में स्थापित की गयी है जिसका उपयोग वहां आने वाले चिकित्सक व मरीज उठा सकेंगे। इसके अलाावा दस ऐसी हैंडस फ्री मशीनें नगर के अन्य स्थानों पर भी तीन माह में लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

यह मशीनें प्रमुख बैंकों, पुलिस थानांे तथा मुख्य बाजारांे में लगाई जाएंगी जिससे जनपद के कोरोना योद्धाओं के साथ-साथ आम आदमी भी इसका प्रयोग कर सकेगा। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष डा. अर्जुन वर्मा, वैभव प्रकाश गोयल आदि भी मौजूद थे।