दीपक वर्मा@ शामली। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार की विद्वेष और दमनकारी नीतियों का विरोध करते हुए पेट्रोल व डीजल मे ंलगी आग से ध्यान भटकाने के लिए नए प्रपंच रखने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में आयोजित की गयी। बैठक में मौजूदा सरकार की विद्वेष और दमनकारी नीतियों का विरोध किया है।
ओमप्रकाश शर्मा ने सरकार की कडे शब्दों में निंदा करते हुए सरकार की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने और जनता का ध्यान पेट्रोल व डीजल में लगी आग से ध्यान भटकाने के लिए नए प्रपंच रखने का भी आरोप लगाया। पहले चीन का मुद्दा रहा हो या अब कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के आवास को खाली कराने की घटिया राजनीति हो, सभी क्रिया कलाप केवल विद्वेष और बदले की भावना से किया जा रहा है। इस अवसर पर योगेश भारद्वाज, रविन्द्र आर्य, ओमबीर उपाध्याय, पुनीत शर्मा, प्रवीण पांचाल आदि भी मौजूद रहे।