सबसे ज्यादा रही समोसों की मांग

हलवाईयों की दुकानों पर समोसे लेने पहुंचे लोग
दीपक वर्मा@ शामली। गाइडलाइन के अनुसार मिठाई की दुकानें खोलने की छूट मिलने के बाद बुधवार को शहर के हलवाईयों के यहां भी लोग खरीदारी के लिए पहुंच गए। दुकानों पर सबसे ज्यादा मांग समोसों की रही, लोग समोसे लेने के लिए दुकानों पर पहुंचते रहे। कई दुकानांे पर सोशल डिस्टेंस का भी पालन नहीं हुआ और लोग शारीरिक दूरी से परहेज करते नजर आए जबकि कुछ स्थानों पर हलवाईयों ने दुकान के बाहर एक मीटर के अंतराल से रस्सी लगा रखी थी जिसके बाहर खडे होने वाले ग्राहकों को मिठाई व समोसे दिए गए। दुकानों में किसी भी ग्राहक को अंदर आने की अनुमति नहीं दी गयी।
जानकारी के अनुसार जब से कोरोना संक्रमण को लेकर जिले में लाॅक डाउन लागू हुआ है, लोग मिठाई, समोसे व फास्ट फूड के लिए तरस गए हैं। डीएम द्वारा जारी की गयी गाइडलाइन में मिठाई की दुकान को भी प्रतिदिन सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे खोलने की छूट दी गयी है जिससे हलवाईयों ने भी राहत की सांस ली है। बुधवार को हलवाईयों ने अपनी-अपनी दुकानें खोली तथा सबसे पहले भगवान की पूजा की उसके बाद काम शुरू कर दिया। हलवाईयों ने भी दुकान खोलते ही सबसे पहले समोसे बनाने की तैयारी कर ली थी, दुकान खुली देखकर पिछले करीब पौने दो माह से समोसों के लिए तरस रहे लोग दुकान पर उमड पडे। अन्य मिठाईयों के बजाय सबसे ज्यादा मांग समोसों की ही रही। शहर के धीमानपुरा, माजरा रोड, हनुमान रोड, सुभाष चैंक, बडा बाजार, नया बाजार, कबाडी बाजार, वीवी इंटर कालेज रोड पर स्थित हलवाईयों की दुकानों पर लोगों की भारी भीड रही, इस दौरान कई दुकानों पर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उडायी गयी तो कहीं हलवाईयों ने दुकानों के बाहर एक मीटर के अंतराल पर रस्सी बांधकर लोगों को मिठाई व समोसे उपलब्ध कराए।