छापेमारी करने पहुंची पुलिस से हुई मुठभेड़, हथियार सौदागर को लगी गोली, सिपाही भी जख्मी
भारी मात्रा में बने व अधबने हथियार हुए बरामद
संवाददाता@ कैराना। नंगलाराई के यमुना खादर क्षेत्र में चल रही अवैध असलहा फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा की गई छापेमारी के दौरान मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक हथियार सौदागर के पैर में गोली लगने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि एक पुलिसकर्मी भी जख्मी हुआ है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में बने व अधबने हथियारों सहित चोरी की बाइक भी बरामद की है।
बुधवार देर रात कोतवाली पर तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक मौ. नफीस पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि तभी नंगलाराई गांव के सामने यमुना की ठोकर के पास बदमाशों की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। इस बीच खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में बदमाश पैर में गोली लगने से गिर गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एक पुलिसकर्मी विकास कुमार भी मुठभेड़ में जख्मी हो गया। पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी पर भर्ती कराया, जहां से बदमाश को रेफर कर दिया गया। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि बदमाश का नाम सालिम निवासी गांव खुरगान है, जो खादर में अवैध हथियार फैक्ट्री संचालित कर रहा था। आरोपी के पास से एक पिस्टल 32 बोर मय दो जिंदा एवं दो खोखा कारतूस, आठ तमंचे 315 बोर, आठ अधबने तमंचे 315 बोर, दो जिंदा एवं दो खोखा कारतूस, एक पौनी (मस्कट), भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण तथा एक चोरी की बाइक बरामद हुई है। मामले में पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, एसपी ने पुलिस टीम को 15 हजार रुपए का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।