कस्बे में हॉटस्पॉट जगह का किया निरीक्षण
संवाददाता@ थानाभवन। जिले के नोडल अधिकारी ने कस्बे में हॉटस्पॉट्स स्थानों का निरीक्षण करते हुए नगर पंचायत को साफ सफाई अभियान चलाने के आदेश दिए हैं। संचारी रोगों की रोकथाम के लिए फागिंग व एंटी लारवा छिड़काव कराने के भी आदेश।
जनपद शामली के नोडल अधिकारी आरपी सिंह ने शामली के कस्बा थानाभवन में कोरोना संक्रमित 3 मरीजों के पाए जाने के बाद हॉटस्पॉट्स किए गए स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हॉटस्पॉट्स स्थानों में सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार आवश्यक वस्तु की पूर्ति करने के आदेश नगर पंचायत अधिशासी को दिए। साथ ही उन्होंने कस्बे में हॉटस्पॉट किए गए स्थानों पर साफ सफाई करने के आदेश भी दिए। उन्होंने इस दौरान जानकारी देकर बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते साफ सफाई रखने के सरकार द्वारा विशेष आदेश दिए गए हैं साथ ही संचारी रोगों को फैलने से रोकने के लिए भी सरकार व्यापक अभियान चला रही हैं। इसके लिए नगर पंचायत को एंटी लारवा छिड़काव व फागिंग कराने के आदेश दिए गए हैं। जिससे महामारी के साथ-साथ संचारी रोगों को फैलने से समय से रोका जा सके। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को पूरे कस्बे को गंदगी मुक्त रखने व पानी की निकासी का समाधान कराने का आदेश दिया। अधिशासी अधिकारी मेघा गुप्ता ने जानकारी देकर बताया कि नोडल अधिकारी के द्वारा दिए गए आदेशों का पालन करने का सभी नगर पंचायत कर्मचारियों को आदेश दे दिया गया है और वह खुद भी इसकी मॉनिटरिंग कर रही हैं।