कोरोना के खतरे से अंजान बने लोग
दीपक वर्मा @ शामली। जिले में कोरोना संक्रमण के लगातार बढने व जिला प्रशासन की बार-बार अपील करने के बावजूद भी लोग कोरोना के खतरे के प्रति पूरी तरह अनजान बने हुए हैं। किसी भी स्थान पर सोशल डिस्टेंस का पालन तो दूर, लोग मास्क तक नहीं लगा रहे हैं। बाजारों में भारी भीड के चलते कभी भी कोरोना विस्फोट हो सकता है। पुलिस भी लोगों को समझा-समझाकर थक चुकी है लेकिन लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। जानकारी के अनुसार इन दिनों जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी के साथ बढ रही है। आए दिन किसी न किसी स्थान पर कोरोना पाॅजिटिव केस मिलने से लोगांे में दहशत भी बनी हुई है लेकिन इसके बावजूद भी लोग घरों से बाहर निकलने में कोई कसर नहीं छोड रहे हैं। पिछले करीब एक सप्ताह से कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी के साथ बढी है, अब तो सरकारी अधिकारी भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। डिप्टी कलेक्टर और एआरटीओ भी कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीएम जसजीत कौर भी समय-समय पर लोगों से बिना कारण घरो से बाहर न निकलने व सावधानी बरतने की अपील कर रही हैं लेकिन इसके बावजूद भी लोगों की समझ में नहीं आ रहा है। बाजारों में भीड का आलम यह है कि दुकानों पर पैर रखने तक की जगह नहीं मिलती, जाम की स्थिति बनी रहती है, लोग शारीरिक दूरी का भी पालन नहीं कर रहे हैं जिसका खामियाजा किसी दिन कोरोना विस्फोट के जरिये सामने आ सकता है। कोरोना संक्रमित मिलने के बाद शहर में कई स्थानों पर बैरिकेटिग लगायी गयी है लेकिन लोग बैरिकेटिंग का भी उल्लंघन कर धडल्ले से बाहर निकल रहे हैं, उन्हें कोई रोकने टोकने वाला भी नहीं है। कई हाॅटस्पाॅट पर तो पुलिसकर्मी तक गायब रहते हंै जिसका फायदा हाॅट स्पाॅट में रहने वाले लोग उठा रहे हैं, कई तो बैरिकेटिंग से बाहर निकलकर अपनी दुकानें तक खोल रहे हैं। जिले में कोरोना संक्रमित की संख्या 100 का आंकडा पार कर चुकी है लेकिन लोग बिना कारण घरों से बाहर निकल रहे हैं।