मेवात की वर्षों पुरानी मांगों को लेकर उठाए जाएंगे ठोस कदम: जावेद एडवोकेट

आस मोहम्मद@नूंह-मेवात—रविवार को क्रांति दिवस के मौके पर सामाजिक संगठनों और चौधरी जावेद खान एडवोकेट द्वारा मेवात के सामाजिक मुद्दों को लेकर उनके निवास स्थान पर एक विशेष बैठक बुलाई गई।

जिसमें उन्होंने मेवात की वर्षों पुरानी मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भेजने के साथ-साथ इन मुद्दों पर गंभीरता से सभी संगठनों को एक साथ मिलकर काम करने और समर्थन की मांग करते हुए,सभी संगठनों को अपना समर्थन देने की बात कही। इस मौके पर खंड पर पिनगवां के सभी जिला पार्षद ,सरपंच और पंचायत समिति सदस्यों ने भी इस बैठक में अपना समर्थन देते हुए इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा कराने की बात कही।

बैठक को संबोधित करते हुए चौधरी जावेद एडवोकेट ने कहा कि मेवात की वर्षों पुरानी मांग रेलवे लाइन ,यूनिवर्सिटी, नूंह से लेकर अलवर बॉर्डर तक फोर लाइन ,बिजली और पानी की समस्या के साथ-साथ स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए जो उनकी काफी पुरानी मांग है। अब इन मांगों के लिए उन्हें कड़ा रुख अपनाना होगा।

इतना ही नहीं उन्होंने मेवात के सभी सामाजिक संगठनों से अपील करते हुए कहा कि मेवात के सभी सामाजिक संगठन इन मुद्दों को लेकर एक मंच पर आकर इनका समाधान कराने में अपनी अहम भूमिका निभाएं। इतना ही नहीं वह इस मिशन में सबसे पीछे कतार में खड़े होकर सभी सामाजिक और राजनीतिक दलों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस मुहिम में तन मन धन से अपना साथ देंगे ।

इतना ही नहीं चौधरी जावेद एडवोकेट ने कहा कि आज मेवात काफी पीछे जा रहा है यहां पर सुविधाएं ना होने के कारण लोग सभी सुविधाओं से वंचित हैं और सबसे ज्यादा यहां पर अशिक्षा होना मेवात के लोगों को काफी अखर रहा है। उन्होंने बैठक में खुले मन से सभी सामाजिक संगठनों को मेवात के इन मुद्दों पर एक होने की बात कही और सभी को एक होकर काम करने के लिए जल्द ही आगे आने को कहा ताकि मेवात की इन वर्षों पुरानी मांगों को पूरा कराया जा सके । इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अगर हमें इन मांगों को लेकर संघर्ष का रास्ता अपनाना होगा तो इससे पीछे नहीं हटेंगे

। इस दौरान वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता रशीद एडवोकेट ने कहा कि समाज के सभी मुद्दों को लेकर वह तन मन धन से मेवात की जनता के साथ हैं । आज मेवात विकास के नाम पर काफी पिछड़ गया है लेकिन राजनेताओं की अनदेखी के चलते मेवात में ना ही अब तक रेलवे लाइन बिछी है और ना ही मेवात के युवाओं को यूनिवर्सिटी मिली है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि आज मेवात की सबसे अहम मांग सोहना से लेकर अलवर बॉर्डर तक फोर लाइन मंजूर हो नहीं पा रही है। जिससे आए दिन मेवात के युवाओं को सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवानी पड़ रही है।

उन्होंने कहा कि जल्द ही इसको लेकर एक रूपरेखा तैयार की जाएगी, जिससे अब इन मांगों के प्रति हमें गंभीर कदम उठाने पड़ेंगे । इस मौके पर जिला पार्षद जान मोहम्मद ने कहा कि मेवात की जिला प्रमुख इन सभी मांगों का समर्थन करती है और मेवात के सभी जिला पार्षद सभी सामाजिक संगठनों का कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलेंगे ।
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि कस्बा पिनगवा के गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बिल्डिंग अभी तक नहीं बन पाई है और ना ही इसका निर्माण अभी शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि मेवात के इन मुद्दों को लेकर वह जल्द ही उच्च अधिकारियों से मिलेंगे और इतना ही नहीं की कस्बा पिनगवां की लड़कियों को जिस तरह शिक्षा ग्रहण करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उनके समाधान के लिए वह कस्बे वासियों के साथ मिलकर जल्द ही मेवात के उपायुक्त और अन्य अधिकारियों से मिलकर इनका समाधान कराने में अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इस दौरान बैठक में पंच सरपंच और जिला पार्षदों ने अपना समर्थन देते हुए चौधरी जावेद एडवोकेट को तन मन धन से साथ देने का विश्वास दिलाया और कहा कि जब भी उनकी जरूरत होगी, वह कंधे से कंधा मिलाकर हर जगह चलने को तैयार हैं ताकि मेवात की इन समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द हो सके।