- विहिप व बजरंग दल के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
दीपक वर्मा@शामली। बुधवार को विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त महामंत्री वाई राघव वल्लू ने विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल केवल राष्ट्रीय स्तर ही नहीं बल्कि अनेक देशों में भी कार्य कर रहे हैं। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से संगठन को और ज्यादा मजबूत बनाने का भी आहवान किया।
जानकारी के अनुसार विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल का बुधवार को स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मौहल्ला बरखंडी स्थित बाबा भवानी नाथ मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त महामंत्री वाई राघव वल्लू, प्रांत सह मंत्री राजकुमार व नगर अध्यक्ष डा. एनपी सिंह रहे जिन्होंने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रांत सहमंत्री राजकुमार ने कहा कि यह हम सभी के लिए गौरव की बात है कि हम सभी विश्व के सबसे पुराने धर्म सनातन धर्म परिवार के सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि कुछ देश के गद्दारों ने हमारे देश को बांटने का काय्र किया लेकिन आज हम हर उस गद्दार को सबक सिखाने का कार्य करेंगे जो कोई हमारे देश को बांटने का काम करेगा, इसलिए हम सभी को अखंड भारत बनाने का संकल्प लेना चाहिए। वाई राघव वल्लू ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल विश्व व्यापी संगठन है जो केवल राष्ट्रीय स्तर ही नहीं बल्कि अनेक देशों में काम कर रहा है। उन्होंने संगठन की रचना और संगठन के कार्यों की शैली भी समझायी। सभी बजरंगियों ने एक दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर यह लडाई लडी है, धर्म प्रचार प्रसार के लिए पूरे विश्व भर में केवल एक मात्र संगठन विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल है। इस अवसर पर जिला संयोजक विशाल निर्वाल, जिला सह संयोजक हिमांशु शर्मा, शालू राणा, भारत भूषण, जिला गौरक्षा प्रमुख गोविन्दा सैनी, अनिल भार्गव, गौरव निर्वाल, विजय पांडे, रजनीश चैबे, अर्जुन गौतम सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।