IN8@जींद— कोरोना मरीज को ठीक करने के लिए भविष्य में सरकारी अस्पतालों के अंदर डॉक्टरों के साथ-साथ योगा टीचर भी तैनात मिलेंगे। मरीज का मनोबल महामारी के कारण ना गिरे, इसके लिए काऊंसलर भी अस्पतालों में आवाजाही करते हुए नजर आयेंगे। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने कहा कि कोरोना वायरस से होने वाली मृत्यु दर को ओर कम करने के लिए कोरोना की टैस्टटिंग को बढ़ाया जाए, इसके लिए जिलों के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में कोरोना टैस्टटिंग केन्द्रों की सख्यां को दौगुणा करना सुनिश्चित करें।
राजीव अरोड़ा ने यह निर्देश स्थानीय लघु सचिवालय के कॉन्फ्रैंस हाल में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम को लेकर आयोजित हुई जींद, कैथल तथा हिसार जिलों के उच्च अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। इस बैठक में जींद, कैथल, हिसार जिलों के उपायुक्त व उक्त सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारियों समेत कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि 26 अगस्त से विधानसभा का सत्र प्रारम्भ होने जा रहा है, ऐसे में सभी विधायकों से कहा गया कि वे अपने-अपने जिलों में कोविड-19 का टैस्ट करवाएं। उन्होंने अधिकारियों से भी कहा कि वे अपने जिलों के अन्तर्गत आने वाले विधायकों की कोरोना टैस्टटिंग करवाना सुनिश्चित करें।
तीन जिलों में कोरोना वायरस की स्थिति की जानकारी प्राप्त करने के बाद अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए हर सम्भव प्रयास करना सुनिश्चित करें इस कार्य में राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा हर प्रकार की सहायता अविलम्ब उपलब्ध करवाई जाएगी।