8 अधिवक्ताओं को बार एसोसिएशन ने किया निष्कासित

विनोद पांडेय @ गाजियाबाद। बार एसोसिएशन ने संगठन विरोधी गतिविधियों के आरोप में आठ अधिवक्ताओं को एसोसिएशन से निष्कासित कर दिया है। बार अध्यक्ष सुनील दत्त त्यागी ने बताया कि इन वकीलों से संगठन विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया था, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया। इस वजह से कार्यकारिणी ने पूर्व अध्यक्ष नाहर सिंह यादव, मनमोहन शर्मा, जयवीर सिंह को एक साल के लिए, साबिर अली को 2 साल के लिए, पूर्व अध्यक्ष राकेश त्यागी काकडा, जितेंद्र कुमार, जय सिंह और रतन सिंह को 6-6 महीने के लिए निष्कासित किया गया है।
एसोसिएशन के सचिव विजय गौड ने बताया है कि पिछले दिनों पूर्व डीजीसी जयवीर सिंह पर हुए हमला के विरोध में एसोसिएशन ने आरोपियों की गिरफ्तारी के काफी प्रयास किए थे। इसके बावजूद इन वकीलों ने कोर्ट के सामने 20 जुलाई से 30 जुलाई तक धरना प्रदर्शन करते हुए ध्वनि प्रदूषण फैलाया था। इस मामले में स्पष्टीकरण एवं माफीनामा देने के लिए बार एसोसिएशन की तरफ से पत्र भेजा गया था लेकिन किसी भी अधिवक्ता ने कोई जवाब नहीं दिया इसलिए इसे अनुशासनहीनता मानते हुए इन अधिवक्ताओं के खिलाफ कार्यवाही की गई है।