आस मोहम्मद@नूंह,मेवात…उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खडगटा ने बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा जिला की नूंह, पुन्हाना व फिरोजपुर-झिरका विधानसभा क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 25 सितम्बर को किया जाएगा। इसके लिए प्राप्त दावे एवं आपतियों का निपटारा 27 अगस्त को किया जाना है। उपायुक्त ने बताया कि तीनों विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों को एक जनवरी 2020 की क्वालिफाईंग तिथि मानकर किया जा रहा है।
इन मतदाता सूचियों का सभी प्रकाशन स्थलों व मतदान केन्द्रों पर निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों के माध्यम से करवाया जाना निर्धारित किया गया है। इस दौरान कार्यालय में प्राप्त मतदाता सूची से सबंधित फार्म न. 6, 7, 8 व 8 ए में प्राप्त दावे एवं आपतियों का निपटारा 27 अगस्त तक किया जाना है। उपायुक्त ने बताया कि निश्चित तिथि तक प्राप्त दावे एवं आपतियों का निपटान सुनिश्चित करने के बाद सभी पैरामिटरों की चैंिकंग कर 7 सितम्बर को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद 18 सितम्बर को डाटा बेस अपडेट कर सप्लीमेंट प्रकाशन 18 सितम्बर तथा फाईनल प्रकाशन 25 सितम्बर 2020 को किया जाएगा।