IN8@गुरुग्राम…पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए सामाजिक संस्था हमारा परिवार गुरुग्राम इकाई के पदाधिकारी व पूर्व सीआईडी इंस्पेक्टर परमानंद शर्मा, बंशीलाल हसीजा आदि सदस्यों द्वारा सैक्टर 23 स्थित देवीलाल पार्क में पौधारोपण किया गया। परमानंद शर्मा, बंशीलाल हसीजा ने बताया कि पर्यावरण प्रदूषण बड़ी समस्या बनता जा रहा है। अधिक यातायात दबाव के कारण शहर के प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे विभिन्न बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं।
प्रदूषण का मुख्य कारण यह भी है कि शहर में लगातार वृक्षों की कमी होती जा रही है। बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों का निर्माण हो रहा है और हरियाली खत्म होती जा रही है। उन्होंने कहा कि वातावरण को स्वच्छ बनाने में पौधो का महत्वपूर्ण योगदान होता है। पौधे लगाने के साथ साथ उनकी देखबाल करना भी हमारा कर्तव्य है। सभी को अपने वैवाहिक अवसर, जन्मदिवस आदि आयोजनों पर पौधे रोपित करने चाहिए। इस अवसर पर प्रदीप तायल, ऋषभ महाजन, नीतिश कुमार रवि देसवाल, शांतिलाल जोशी, मनोज कुमार, निशांत कुमार, दिशांत कुमार आदि मौजूद रहे।