AAP नेता संजय सिंह के दलित विरोधी बयान पर भड़के गौतम गंभीर

नई दिल्ली: दलित विरोधी बयान पर गौतम गंभीर ने सीएम केजरीवाल पर हमला किया है। गौतम गंभीर Tweet कर कहा है कि Aap पार्टी एक नेता दंगा भड़काने की बात कबूल करता है, दूसरा पिछड़े वर्ग को भड़काना चाहता है। उसके बावजूद सीएम केजरीवाल ने चुप्पी साध रखी है।

https://www.youtube.com/watch?v=Gqc-QPU1fLg

नेता दंगे भड़काने की बात कबूल करता है, दूसरा पिछड़े वर्ग को भड़काना चाहता है. फिर भी बात बात पे करोड़ों के विज्ञापन देने वाले @ArvindKejriwal चुप हैं. उन्हें लगता है कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता तुमसे पहले जो यहाँ तख्तनशीं था, अपने खुदा होने पर उसे भी इतना ही यकीं था!