Delhi Building Collapse: दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में एक इमारत के गिरने की खबर है। इस हादसे में अब तक तीन लोगों को बचाया गया है लेकिन अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। दिल्ली दमकल विभाग ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर दमकल की सात गाड़ियां पहुंची हैं।
दिल्ली अग्निशमन विभाग ने बताया कि खन्ना मार्केट के पास पहाड़गंज इलाके और द विवेक होटल से आज रात 08 बजकर 40 मिनट पर मकान ढहने की सूचना मिली। गिरे हुए ढांचे से अब तक एक तीन साल के बच्चे, दो लड़कियों और उनके पिता को बचाया गया है।
पिछले महीने द्वारका में गिरी थी बिल्डिंग
देश की राजधानी दिल्ली में 21 मई को द्वारका सेक्टर 23 में डीडीए फ्लैट की इमारत ढह गयी थी जिसमें एक 35 वर्षीय व्यक्ति मौत हो गई थी जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। ये हादसा तब हुआ था जब DDA की बिल्डिंग की नींव खोदी जा रही थी। इससे पहले भी दिल्ली के ही सत्य निकेतन में तीन मंजिला इमारत ढहने से एक मजदूर की मौत हो गई थी।