मध्य प्रेदश के इंदौर में तेज बारिश में एक दूल्हा ऐसे अपनी बारात लेकर निकला कि लोग उसे ‘तिरपाल वाली बारात’ कहने लगे हैं। जी हां, सोशल मीडिया पर इस बारात का मस्त वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें बाराती झमाझम बारिश में भी सड़क पर चलते हुए डीजे पर नाच रहे हैं, वहीं अन्य बाराती सामूहिक रूप से बड़ी सी तिरपाल ओढ़कर आगे बढ़ रहे हैं ताकि वे बारिश में भीगने से बचे रहें। रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को इंदौर में इस मानसून की पहली बरसात हुई, जो इतनी जोरदार थी कि तीन घंटे में शहर के ज्यादातर इलाकों में जमजमाव की समस्या हो गई। लेकिन इस बारात के वीडियो ने लोगों का दिन बना दिया है।
यह क्लिप 44 सेकंड का है। इसमें देखा जा सकता है कि तेज बारिश के बीच एक बारात सड़क से गुजर रही है। डीजे आगे-आगे चल रहा है। उस पर ‘बोलो तारा रा रा…’ गाना बज रहा है। कुछ बाराती बिंदास होकर झमाझम बारिश में नाच रहे हैं। जबकि अन्य तिरपाल लेकर उनके साथ-साथ आगे बढ़ रहे हैं। इस वीडियो को पास ही बैठे किसी शख्स ने फिल्मा लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिसके बाद मामला इंटरनेट पर वायरल हो गया।