Highlights हंसराज का स्कूल का औचक दौरा था इस दौरान फेसबुक पर लाइव थे बच्चे के पिता ने हंसराज के थप्पड़ मारने को नजरअंदाज कर दिया
शिमलाः हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष हंस राज द्वारा चंबा जिले में एक स्कूली छात्र को थप्पड़ मारने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
हंसराज का स्कूल का औचक दौरा था। वे इस दौरान फेसबुक लाइव थे। इसी दौरान उन्होंने बच्चे को थप्पड़ मार दिया।हालांकि, बच्चे के पिता रियाज मोहम्मद ने गुरुवार को हुई इस घटना को नजरअंदाज करते हुए कहा कि जब विधानसभा उपाध्यक्ष उनके बेटे को कुछ समझाने की कोशिश कर रहे थे तो उनका हाथ चल गया।
हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष हंसराज के स्कूली छात्र को थप्पड़ मारने के बाद पिता ने दिया यह बयान pic.twitter.com/s2C7mwOelc
— Virender Thakur (@VirenderKthakur) May 20, 2022
वीडियो में हंस राज को अपने विधानसभा क्षेत्र चुराह के एक सरकारी स्कूल के छात्रों से बात करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में नजर आ रहा है कि उसी दौरान जब उनमें से एक छात्र हंसने लगा तो विधानसभा उपाध्यक्ष ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य करार दिया है।
चम्बा के रैला स्कूल में हिमाचल विधानसभा के उपाध्यक्ष हंसराज ने छात्र को जड़ दिया थप्पड़।#hpgovt pic.twitter.com/tAaJuJu9dP
— Virender Thakur (@VirenderKthakur) May 20, 2022
क्या बोले विधानसभा उपाध्यक्ष
विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि कांग्रेसी नेता मुद्दाविहीन होने के चलते उनकी छवि खराब करने के लिए नित नए हथकंडे अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी चुराह को शिक्षित नहीं देखना चाहते हैं। कांग्रेसी ऐसे कारनामों के जरिए चुराह के शिक्षण संस्थानों में जेएनयू वाले हालात पैदा करने की फिराक में हैं।