Ind vs wi t20: जसप्रीत बुमराह बने टीम इंडिया के कप्तान, 1 साल बाद इस गेंदबाज की भी हुई वापसी

टीम इंडिया अगस्त में आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ने वाली है। इस सीरीज की शुरुआत 18 अगस्त से होगी। फैंस को लंबे समय से इस सीरीज के लिए भारतीय टीम के ऐलान का इंतजार था।

बता दें कि टीम का ऐलान हो चुका है और कप्तानी स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दी गई है। बुमराह करीब एक साल बाद में वापसी कर रहे हैं।

इस गेंदबाज की भी हुई वापसीबता दें कि बुमराह ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच सितंबर 2022 में खेला था। इसके बाद से ये खिलाड़ी टीम इंडिया के सभी मुख्य टूर्नामेंट और मुकाबलों से बाहर रहा। बुमराह इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं। बुमराह के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा की भी टीम में वापसी हो चुकी है। प्रसिद्ध भी एक साल से टीम से बाहर हैं। वहीं इसके अलावा टीम में शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान भी गेंदबाजों के तौर पर शामिल किए गए हैं।