Press core Council की बुलंदशहर में हुई आवश्यक मीटिंग




सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर नगर के बलीपुरा नहर के निकट स्थित कृष्णा होटल में प्रेस कोर काउंसिल की आवश्यक बैठक संपन्न हुई इस बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार मुकुल शर्मा ने की जबकि संचालन किया वरिष्ठ पत्रकार शिव कुमार माथुर ने किया।


इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष चक्रपाणि चक्र बतौर सदस्य मौजूद रहे इस कार्यक्रम का आयोजन बुलंदशहर प्रेस कोर काउंसिल के जिला अध्यक्ष इंद्रपाल कौशिक और प्रदीप शर्मा ने किया इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए मुकुल शर्मा ने पत्रकारिता की बेहतरी के लिए एकजुटता और कानून तथा संविधान के दायरे में पत्रकारिता करने की नसीहत दी।

वही वरिष्ठ पत्रकार मनीष शर्मा ने अपने निजी अनुभवों को बताते हुए पत्रकार पर हो रहे प्रशासनिक शोषण और राजनैतिक दबाव से निपटने के लिए संगठन की एकजुटता की जरूरत महसूस कराई ,,, खबर तहकीकात के संपादक जहीर खान ने अपने निजी अनुभवों को बयान करते हुए पत्रकारों की एकजुटता और पत्रकारों पर प्रशासनिक तथा माफिया वाद के चलते हो रहे फर्जी मुकदमों से निबटने के लिए पत्रकारों को एकजुट होने की नसीहत दी ।

वहीं जहीर खान ने अपने निजी अनुभवों को भी साझा किया पत्रकार अरुण चौधरी ने पत्रकारों को संभल के पत्रकारिता करने की नसीहत दी और उन्होंने इस वक्त को बड़ा संवेदनशील बताया वहीं वरिष्ठ पत्रकार और अमर उजाला के प्रबंधक रहे कुशल प्रताप सिंह ने अपने अनुभवों को साझा करता हुआ साझा करते हुए कहा कि प्रेस कोर कॉउन्सिल अब ऐसे तमाम मामलों पर गौर करेगा और उसे समाधान तक पहुंचाएगा।


राष्ट्रीय अध्यक्ष पत्रकार चक्रपाणि चक्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि बुलंदशहर जनपद उनकी ग्रह स्थली है और यहां वह हर कार्यक्रम में सिर्फ एक सदस्य के नाते मौजूद रहते हैं सरगुजा जनपद के पत्रकार जीतेंद्र की मदद का जिक्र करते हुए चक्रपाणि ने कहा की माफिया और स्थानीय प्रशासन ने एक ईमानदार पत्रकार जीतेंद्र पर 9 फर्जी मुकदमे लगा दिए अब गुजरात की संस्था हरिश्चंद्र प्रेस क्लब के साथ प्रेस कोर काउंसिल उसकी हर संभव मदद कर रही है।

इस पुनीत कार्य में गुजरात की एक संस्था हरिश्चंद्र प्रेस क्लब का काफी महत्चपूर्ण योगदान रहा है।बुलंदशहर जिला अध्यक्ष इंद्रपाल कौशिक ने सभी आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया इस कार्यक्रम में गौतम बुध नगर के संयोजक पद की नियुक्ति करते हुए जुगेंद्र सिंह यादव को कार्यभार सौंपा गया जुगेंद्र सिंह यादव ने विश्वास दिलाया है कि वह आगामी एक माह में गौतम बुध नगर की सभी तहसीलों और मुख्यालय पर अपनी सशक्त टीम बनाकर प्रेस कोर काउंसिल के सभी नियमों और लक्ष्य को आगे बढ़ाएंगे।

वलीपुरा नहर के निकट कृष्णा होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में की कार्यक्रम अवधि लगभग 4 घंटे रही कार्यक्रम के उपरांत सभी ने भोजन किया और भविष्य में एकजुटता का संकल्प लिया
इस अवसर पर अमर उजाला पूर्व जिला प्रबंधक रहे कुशल प्रताप सिंह और वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप कुमार बाबा भी मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकार मुकुल शर्मा,ने की, जबकि संचालन SK माथुर ने किया।


इस जरूरी मीटिंग में पत्रकार मनीष शर्मा, सुमित शर्मा, नितिन गुप्ता, वरुण शर्मा, इंद्रपाल कौशिक, अनुभव शर्मा नितिज्ञ गुप्ता, यतिन शर्मा, जहीर खान, अनुपम, अरुण चौधरी, कपिल सिंह, दीपक शर्मा, कमल, नितिन लोधी, प्रदीप शर्मा, आमिर राणा, विशाल, राकेश गुप्ता, मुकेश लोधी, अनिल तोमर, एस के माथुर, मोहित आदि उपस्थित रहे।


मुख्यालय के निकट के प्रख्यात गांव के प्रधान ने इस कार्यक्रम में विशेष मौजूदगी दर्ज कराई।
निकट भविष्य में बुलंदशहर जिले की टीम की घोषणा एक विशाल सम्मेलन में की जाएगी।