Shamli Crime:दो बाईक चोर चोरी की बाईक के साथ दबोचा

संवाददाता@ कांधला। कस्बे के गंगेरू रोड से पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान दो शातिर चोरों को दो चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।सोमवार की शाम को थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह कस्बे के गंगेरू रोड पर संदिग्ध लोगों और संदिग्ध वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। इसी बीच पुलिस ने दो अलग-अलग बाइकों पर सवार दो लोगों को रूकने का इशारा किया तो दोनों बाइक सवारों ने अपनी-अपनी बाइकों की गति बढ़ा दी। पुलिस ने पीछा कर दोनों बाइक सवार युवकों को दबोच लिया। पुलिस दोनों युवकों को बाइक सहित थाने ले आई। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए दोनों युवकों ने बताया कि उन्होंने दोनों बाइकों को क्षेत्र के गांव गंगेरू से चोरी किया था। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए दोनों चोरों ने अपने नाम आवेश पुत्र इनाम व मुस्तफा पुत्र दिलशाद निवासी गांव गढ़ी दौलत बताया है। पुलिस ने दोनों चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए चोरों के कब्जे से दो चोरी की बाइक बरामद हुई है। दोनों चोरों को जेल भेज दिया गया है।

शांतिभंग में 10 गिरफ्तार
संवाददाता@ कैराना। चुनावी रंजिश को लेकर आपस में झगड़ा-फसाद पर आमादा दस लोगों साखी, आवेश, सरवेश, जाबिर, अनस, अफजाल, अव्वल, आस मोहम्मद व कासिम निवासीगण ग्राम अकबरपुर सुन्हेटी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शांतिभंग की आशंका में चालान कर कोर्ट में पेश कर दिया।

साहबः 24 घंटे का वादा था, छह दिन हो गए
संवाददाता@ थानाभवनः साहबः आपने गन्ना मंत्री के सामने वादा किया था कि अगले 24 घंटे के भीतर कपिल के हत्यारों को पकड़कर जेल में डाल देंगे, लेकिन आज छह दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस कपिल की हत्या की घटना का खुलासा नहीं कर पाई है। यदि जल्द हत्या का खुलासा नहीं हुआ तो वह धरना प्रदर्शन करेंगे। मंगलवार को कपिल कौशिक के परिजनों ने थाना प्रभारी से मुलाकात कर हत्यारों के गिरफ्तार न होने पर कुछ इस तरीके से नाराजगी जताई और जल्द घटना का खुलासा करने की मांग की। परिजनों ने कहा कि जब कपिल की हत्या हुई तो पुलिस ने गन्ना मंत्री के निर्देश के बाद उन्हें आश्वासन दिया था कि 24 घंटे के भीतर कपिल हत्याकांड का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लेकिन, आज घटना को पूरे छह दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस के हाथ खाली है और उनके हाथ निराशा ही लगी है। बता दें कि परिजनों ने कपिल के हत्यारों को पकड़े जाने तक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने से इन्कार कर दिया था। इसके बाद गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने सामुदायिक अस्पताल आकर परिजनों को जल्द घटना का खुलासा करने का भरोसा दिया था। लेकिन, अब तक पुलिस इस घटना का खुलासा नहीं कर पाई है। थाना प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा ने बताया कि परिजनों को समझाया गया है। पुलिस पूरी मेहनत से काम कर रही है। जल्द ही हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा। इस दौरान परिजनों के साथ अखिल भारतीय ब्राहमण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरपी शुक्ला भी मौजूद रहे।