शराब तस्करों से निपटने के साथ-साथ आबकारी विभाग लाइसेंसशुदा शराब की दुकानों पर भी व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए काफी मशक्कत कर रहा है। होली पर्व लाइसेंसी शराब की दुकानों पर सेल्समैन द्वारा ओवर रेटिंग शिकायतों की संभावना ज्यादा रहती है। शराब विक्रेताओं को समय-समय पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।
शराब की दुकानों एवं मॉडल शॉप का स्थलीय निरीक्षण कर स्टॉक की चेकिंग की जा रही है। वहां सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरों की उपलब्धता देखी जा रही है। शराब की दुकानों के आस-पास अवैध शराब की बिक्री न हो, इसका भी ध्यान रखा गया है।
हाल ही में आबकारी विभाग ने ऐसे कबाडिय़ों के साथ भी चर्चा की है जो शराब की खाली बोतलों को खरीदते हैं। दरअसल इन खाली बोतलों को नियमानुसार रिसाइकिल किया जाना चाहिए, मगर शिकायतें मिल रही हैं कि खाली बोतलों को शराब तस्करों को बेच दिया जाता है। तस्कर इन बोतलों में अवैध शराब भरकर बेच रहे