अमित शाह ने दिल्ली में हालत के लिए ली सर्वदलीय बैठक

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाहआज दिल्ली में कोरोना संक्रमण की व्यवस्था की समीक्षा के लिए एक सर्वदलीय बैठक की है

गृह मंत्रालय ने इसके लिए भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के प्रादेशिक नेताओं को बैठक का निमंत्रण भेजा था.

बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव, दिल्ली के मुख्य सचिव और मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) भी शामिल हुए.

अमित शाह ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के साथ एक उच्च-स्तरीय बैठक की थी जिसके बाद उन्होंने राजधानी में महामारी की रोकथाम के लिए कई उपायों की घोषणा की.

उन्होंने दिल्ली की तीन नगरपालिकाओं के मेयरों और कमिश्नरों के साथ भी महामारी को रोकने के उपायों पर चर्चा की.