सुरेन्द्र भाटी@ बुलन्दशहर बुलन्दशहर के झाझर कस्वा स्थित एक निजी अस्पताल में महिला का ऑपरेशन के बाद तबियत बिगड़ने पर रैफर करने पर महिला की रास्ते में हुई मौत। मृतका के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ हंगामा किया।
जानकारी के अनुसार बीछठ सुजानपुर निवासी किरनदेवी पत्नी विजयसिंह को पेट मे परेशानी के चलते झाझर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था । सोमवार को महिला का ऑपरेशन किया गया।बुधवार रात महिला की तबियत बिगड़ने पर महिला को रैफर कर दिया गया। जहां रास्ते मे ही महिला ने दम तोड़ दिया।
मामले को लेकर परिजनों ने अस्पताल पर जमकर हंगामा किया। सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को जैसे तैसे शांत किया। पुलिस और संभ्रांत लोगों के समझाने बुझाने के बाद मृतका के परिजन मृतका के शव को गांव ले गये।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम भवन सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं अस्पताल प्रशासन का कहना है महिला की मौत कार्डियारेस्ट का दौरा पड़ने से हुई है।