एनएचआई की लापरवाही से लगातार हो रहे हादसे

संवाददाता @ गाजियाबाद: विजयनगर बाईपास अंडरपास के सामने एनएचआई द्वारा डाली जा रही पानी की पाईप लाईन के लिए खोदे गए गड्ढे में बाईक सहित गिरा युवक। युवक मेरठ से नोएडा जा रहा था। आज सुबहा हुई बारिश के कारण गड्ढे दिखाई नही दे रहे थे। जिसके कारण ये हादसा बुआ जैसे तैसे चश्मदीदों ने युवक को बाहर निकाला। बाद में ट्रैक्टर के माध्यम से युवक की बाईक को बाहर निकाला गया ।

यहां हम आपको बताते चले कि ऐसे हादसे यहां रोजाना होना एक आम बात हो गया है। हमने क्षेत्र की समस्याओं से डीएम साहब को कई बार फोन लगा कर अवगत कराने की कोशिश की पर उन्होंने फोन नही उठाया। कभी गाय तो कभी भेस तो कभी इंसान रोज गड्ढे में गिरते है ।

आसपास स्थानीय निवासी बच्चो सहित रहते है जिनके लिए अब यहां रहना मुश्किल हो गया है वजह अपने बच्चो की चिंता उन्हें सताई जा रही है बड़ा सवाल ये भी है कि ये आखिर जाए तो कहा। दूसरी तरफ प्रशासन इनकी कोई सुध नही ले रहा। शायद वो भी किसी बड़े हादसे के इंतजार में आंखे मूंदे बैठा है।