एसओजी टीम-पुलिस की छापेमारी में चोरी का ट्रक बरामद

कबाडी हिरासत में, जांच के दौरान फर्जी निकले ट्रक के कागजात
संवाददाता@ चैसाना। एसओजी शामली की टीम व चैसाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए चैसाना स्थित कबाडी की दुकान से चोरी का एक ट्रक बरामद किया है। पुलिस टीम ने कबाडी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। दूसरी ओर कबाडी का कहना है कि उसने उक्त ट्रक को खरीदा था जिसके कागजात उसके पास हैं जबकि पुलिस टीम ट्रक के कागजात को फर्जी बता रही है। पुलिस टीम अब ट्रक कंपनियों से मदद लेने की तैयारी में जुट गयी है। जानकारी के अनुसार एसओजी शामली की टीम व चैसाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर चैसाना के थानाभवन मार्ग स्थित शराब की दुकान के निकट खडे एक ट्रक एचआर 69 ए-0936 को बरामद किया है। पता चला कि उक्त ट्रक चोरी का है जिसे कस्बे के ही एक कबाडी ने खरीदा है। पुलिस ने कबाडी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने ट्रक को करीब ढाई लाख रुपये में खरीदा है और ट्रक के कागजात भी उसके पास हैं, टीम द्वारा कागजातों की जांच पडताल की गयी तो वह फर्जी मिले। कागजातों में ट्रक को 2002 माॅडल का दर्शाया गया है जबकि उसका माॅडल 2009 का है। पुलिस टीम अब ट्रक कंपनियों से मदद लेकर चोरी के वाहन खरीदने व बेचने वाले सिंडीकेट को दबोचने की तैयारी मंे जुट गयी है। जब पुलिस से इस संबंध में जानकारी लेने का प्रयास किया तो अधिकारियों ने पूरे मामले में बात करने से इंकार कर दिया।

किराये पर चलते हैं चोरी के वाहन
शामली। चैसाना के आसपास के क्षेत्रों में किराये पर चलने वाली कारंे व ट्रक अधिकतर चोरी के ही है। दुर्घटना व फाईनेंस चोरी की आरसी व पुराने माॅडल की कारों की आरसी का इस्तेमाल करके उच्च माॅडल की कारों व ट्रकों को चोरी करके पुरानी आरसी पर बुकिंग का काम किया जाता है। ऐसी स्थिति में इन वाहनों की मुखबिरी भी नहीं होती। पुलिस भी चंेकिंग के दौरान आरसी चेक करके वाहनों को क्लीन चिट दे देती है। पूर्व में भी चैसाना से ऐसी दर्जनों कारंे व बाइकें पुलिस ने बरामद की थी।